Site icon Revoi.in

उपचुनाव 2022 परिणाम : भाजपा सभी सीटों पर पीछे, कांग्रेस, आरजेडी और टीएमसी ने बनाई बढ़त

Social Share

नई दिल्ली, 16 अप्रैल। देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की शनिवार को मतगणना जारी है। चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार भाजपा इन सभी सीटों पर पीछे चल रही थी जबकि जबकि टीएमसी, कांग्रेस व आरजेडी ने बढ़त बना रखी थी।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट एवं पश्चिम बंगाल के बालीगंज, छत्तीसगढ़ के खैरागढ़, बिहार के बोचहां और महाराष्ट्र के कोल्हापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में गत 12 अप्रैल को मतदान हुआ था।

मतगणना में अंतिम समाचार मिलने तक टीएमसी उम्मीदवार आसनसोल और बालीगंज में आगे चल रहे थे जबकि कांग्रेस को छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ और महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तर में बढ़त हासिल थी वहीं बिहार के बोचहां में आरजेडी प्रत्याशी आगे चल रहा था।

शत्रुघ्न सिन्हा 91 हजार वोटों से आगे, बाबुल सुप्रियो भी जीत की ओर

आसनसोल लोकसभा सीट की मतगणना में चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने 91 हजार वोटों से बढ़त बना ली थी। भाजपा की अग्निमित्रा पॉल काफी पीछे चल रही थी। वहीं बालीगंज से बाबुल सुप्रियो काफी आगे चल रहे हैं।

बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार अमर पासवान ने बढ़त बना ली है जबकि छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में कांग्रेस प्रत्याशियों ने बढ़त ले रखी है।