नई दिल्ली, 5 नवम्बर। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर एक नया आरोप लगाया है। इस क्रम में उन्होंने दावा किया, ‘गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर हमें यह ऑफर दिया था कि आप गुजरात चुनाव छोड़ दीजिए तो बदले में सत्येंद्र जैन को रिहा कर देंगे।’
सीएम केजरीवाल ने इंडिया टुडे से शनिवार को बात करते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा ने वादा किया था कि अगर आप गुजरात में चुनाव की दौड़ से हट जाती है, तो जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को रिहा कर दिया जाएगा। केजरीवाल का यह नया दावा गुजरात चुनाव की तारीखों के एलान के कुछ दिनों बाद किया गया है।
भगवा पार्टी ने सिसोदिया के सामने भी रखी थी शर्त
आम आदमी पार्टी के मुखिया ने इस दौरान दिल्ली शराब घोटाले को लेकर भी बातचीत की। उन्होंने अपनी पिछली बात को दोहराते हुए कहा कि भाजपा ने मनीष सिसोदिया से संपर्क किया और उन्हें भगवा पार्टी में शामिल होने के लिए राजी किया। उन्होंने अपने दावों को दोहराते हुए कहा कि भाजपा ने ‘आप’ छोड़ने पर सिसोदिया के खिलाफ सभी मामलों को रद करने की पेशकश की थी।
दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने भी कहा था कि उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की पेशकश की गई थी, अगर वे भाजपा से हाथ मिला लेते हैं तो। सिसोदिया का यह बयान तब सामने आया था, जब केजरीवाल गुजरात में अपनी पार्टी की संभावित जीत की ओर इशारा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य को बदलाव की जरूरत है और बदलाव केजरीवाल हैं।
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी शुरुआत से ही बेहद सक्रिय नजर आई है। यहां केजरीवाल ने लगातार चुनाव की घोषणा होने से पहले दौरा किया है। यहां चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण के तहत एक दिसम्बर को मतदान कराया जाएगा जबकि पांच दिसम्बर को दूसरे और आखिरी चरण का मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।