प्रयागराज, 18 जनवरी। उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान जाति धर्म देख कर नहीं बल्कि हर समाज के गरीब तबकों के जीवन को ऊंचा उठाने एवं सम्मान देने का कार्य किया है।
प्रयागराज में जलालपुर घोषी, केशवपुर, मोहद्दीनपुर भरेठा, अशरफपुर, काला डांडा तथा राजरूपपुर में पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक में सिंह ने कहा कि ‘सबका साथ सबका विकास’ सिर्फ नारा नहीं बल्कि यूपी के विकास का मंत्र है। पिछले पांच वर्षों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की भाजपा सरकार ने प्रदेश में विकास के पथ को मजबूत किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास सब का विश्वास के सिद्धांत पर चल रही है। पांच साल में योगी सरकार ने बिना भेदभाव काम किया। यही वजह है कि प्रदेश में विकास का पहिया तेजी से घूमा। इस सरकार में भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद पर भी हमला हुआ। इसके चलते सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिला।
मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि उनकी सरकार में क्या विकास हुआ, उसका विवरण रखें। सपा के शासन में भू माफिया, अपराधी, भ्रष्टाचारी हावी थे। इस मौके पर पन्ना प्रमुख अनुराग सिंह, महावीर साहू, अरुण शुक्ला, अनिल कुशवाहा,अभय सिंह, सतीश प्रजापति, डॉक्टर सूर्यपाल, मनोज सिंह आदि मौजूद रहे।