Site icon hindi.revoi.in

भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने राहुल गांधी और खरगे को भेजी 100 करोड़ की नोटिस

Social Share

नई दिल्ली, 22 नवम्बर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले महाराष्ट्र के एक होटल में पांच करोड़ रुपये कैश लेकर पहुंचने और वोटरों को बांटने के आरोपों पर भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कांग्रेस को कानूनी नोटिस भेजी है।

विनोद तावड़े ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को भेजी गई नोटिस में माफी की मांग की है या फिर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा ठोकने की चेतावनी दी है। तावड़े के वकील की ओर से इन सभी नेताओं को यह नोटिस भेजी गई है। तावड़े के वकील ने कहा कि इन सभी नेताओं को या तो माफी मांगनी होगी या फिर मानहानि के मुकदमे का सामना करना होगा।

तावड़े ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘कांग्रेस का एक ही काम है, वह है झूठ फैलाना। नालासोपारा वाले झूठे मामले में मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को मानहानि की नोटिस भेजी है क्योंकि उन्होंने इस मामले में झूठ फैलाकर मेरी और भारतीय जनता पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। सत्य सबके समक्ष है कि चुनाव आयोग और पुलिस की जांच में कथित पांच करोड़ की राशि प्राप्त नहीं हुई। यह मामला पूरी तरह से कांग्रेस की निम्नस्तरीय राजनीति का प्रमाण है।’

भाजपा के सीनियर नेता ने कांग्रेस नेताओं के ट्वीट का जिक्र करते हुए नोटिस भेजी है। उनके वकील की ओर से भेजी नोटिस में कहा गया है कि आप लोगों ने जो आरोप लगाए हैं, वे झूठे हैं और छवि खराब करने वाले हैं। इसलिए आपसे माफी की मांग की जाती है। यदि आपने ऐसा नहीं किया तो फिर आपके ऊपर 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा किया जाएगा।

Exit mobile version