Site icon hindi.revoi.in

मुकुल रॉय पर भड़की भाजपा ने कहा – टीएमसी से धक्का देकर निकाले गए थे, अब उनका राजनीतिक सफर खत्म

Social Share

कोलकाता, 12 जून। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में वापसी पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि कभी उन्हें टीएमसी से धक्का देकर निकाला गया था। लेकिन अब इस कदम से उनका राजनीतिक सफर खत्म हो चुका है।

ज्ञातव्य है कि भाजपा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद संभाल रहे मुकुल रॉय शुक्रवार को दिन में बेटे शुभ्रांशु के साथ अपने पुराने घर यानी टीएमसी में लौट गए थे, जहां से उन्हें 2017 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में छह वर्षों के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

वह कभी भी जनता के नेता नहीं थे : सांसद अर्जुन सिंह

इस बीच भाजपा के कद्दावर सांसद अर्जुन सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘मुकुल रॉय कभी जनता के नेता नहीं थे। पश्चिम बंगाल में एसी रूम से राजनीति नहीं हो सकती। राजनीति में उनका समय समाप्त हो गया है। कोई उन पर भरोसा नहीं करता। सभी को पता था कि वह भाजपा की अंदरूनी जानकारी टीएमसी को देते हैं। यदि प्रतिद्वंद्धियों को आपकी योजना का पता चल जाता है, तो इससे आपको नुकसान होता है।’

पश्चिम बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा, ‘जब अभिषेक बनर्जी का राजनीति में उदय हुआ, तब इनको (मुकुल रॉय) धक्का देकर घर से बाहर निकाला था, फिर ये भाजपा में आ गए। भाजपा में आने के बाद एक बार चाउमिन खाने चले गए, फिर टीएमसी में चले गए… इनकी आया राम, गया राम वाली कहानी है।’

सांसद सौमित्र ने मुकुल को बताया मीर जाफर

एक अन्य भाजपा सांसद सौमित्र खान ने कहा, ‘ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत में प्रवेश करने के लिए एक मीर जाफर को रखा थी। इतिहास में मीर जाफर होता है, जो पूरी जाति को, पूरी देश को खत्म कर देता है। मुकुल रॉय एक मीर जाफर है।’

पश्चिम बंगाल भाजपा के महासचिव सायंतन बोस ने कहा कि राज्य भाजपा ने पार्टी के खिलाफ जाने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति का गठन किया है। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष इस पर अंतिम फैसला लेंगे। समिति का गठन पिछले वर्ष किया गया था, लेकिन अब भी देर नहीं हुई है।

Exit mobile version