Site icon hindi.revoi.in

भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ थाने में दर्ज कराई शिकायत, हत्या की कोशिश का भी आरोप

Social Share

नई दिल्ली, 19 दिसम्बर। आंबेडकर विवाद से उपजे गरमा-गरमी के माहौल के बीच आज संसद परिसर में हुए धक्का-मुक्की कांड के बाद भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली के संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा सांसदद्वय अनुराग ठाकुर व बांसुरी स्वराज सहित अन्य नेता संसद मार्ग थाने पहुंचे और उनकी शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 115 और 117 के तहत केस दर्ज किया गया है। यही नहीं वरन भाजपा ने राहुल के खिलाफ हत्या की कोशिश का भी आरोप लगाया है।

राहुल के कथित धक्के से भाजपा सांसद प्रताप सारंगी व मुकेश राजपूत घायल

दरअसल, भाजपा सांसदों की तरफ से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया गया है कि राहुल ने धक्का देते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की। इस पूरे घटनाक्रम में भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए। सारंगी के सिर में एक गहरी चोट लगी।

प्रताप सारंगी के सिर में गहरी चोट, लोहिया अस्पताल में भर्ती

भाजपा के दोनों चोटिल सांसदों – प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। दोनों फिलहाल आईसीयू में भर्ती है। डॉक्टरों की टीम लगातार उन पर अपना ध्यान बनाए हुए है। अस्पताल के प्रवक्ता अजय शुक्ला ने कहा कि दोनों की जांच की जा रही है। सांसद प्रताप चंद्र सारंगी के सिर पर गहरी चोट है, यहां आने तक उनका काफी खून बह चुका था। अभी डॉक्टरों ने उनके घावों पर टांके लगा दिए हैं। वहीं मुकेश राजपूत को भी सिर में चोट और हाई ब्लड प्रेशर की वजह से लाया गया था, उनकी जांच जारी है।

अस्पताल के डॉक्टर ने कहा, ’दोनों सांसदों (प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत) के सिर में चोट लगी थी। वे लगभग 11.30 बजे अस्पताल पहुंचे। प्रताप सारंगी के माथे पर चोट लगी थी। जब वे आए तो बहुत खून बह रहा था। हमें उन्हें टांके लगाने पड़े क्योंकि यह बहुत गहरा घाव था। उनका रक्तचाप भी बढ़ गया था, इसलिए हम परीक्षण करवा रहे हैं और रक्तचाप को स्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। हम मस्तिष्क की सीटी स्कैन भी करवा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। कांग्रेस लगातार माफी और इस्तीफे की मांग कर रही है। वहीं, भाजपा भी कांग्रेस पर हमलावर है। भगवा पार्टी ने कांग्रेस पर आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है।

संसद भवन परिसर में प्रदर्शन के बीच कांग्रेस व भाजपा सांसदों में धक्का-मुक्की

आज जब संसद भवन परिसर में कांग्रेस और भाजपा के सांसद विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तो दोनों के बीच टकराव की स्थिति बन गई। दोनों तरफ से धक्का-मुक्की होने लगी। इसी दौरान भाजपा के सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। उनके सिर में चोट लगी है। वहीं भाजपा के ही एक और सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हैं। प्रताप सरंगी सहित भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया है।

Exit mobile version