Site icon Revoi.in

कर्नाटक चुनाव : भाजपा ने ईश्वरप्पा के बेटे को नहीं दिया टिकट, जारी की प्रत्याशियों की चौथी व अंतिम सूची

Social Share

बेंगलुरु, 20 अप्रैल। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रत्याशियों की चौथी एवं अंतिम सूची जारी कर दी है। इस सूची में 222 निर्वाचन क्षेत्रों के अलावा शेष रह गए दो निर्वाचन क्षेत्रों शिमोगा और मानवी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। इस क्रम में भाजपा ने शिमोगा से पांच बार के विधायक रहे केएस ईश्वरप्पा के बेटे केई कांतेश को टिकट न देकर चन्नबसप्पा को मैदान में उतारा है।

चन्नबसप्पा होंगे शिमोगा से भाजपा उम्मीदवार

दरअसल, भाजपा में शिमोगा विधानसभा क्षेत्र को लेकर काफी गहमागहमी थी। उसके दो प्रमुख कारण थे। पहला तो यह कि यहां से मौजूदा भाजपा विधायक केएस ईश्वरप्पा ने हाल ही में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को चिट्ठी लिखकर चुनावी सन्यास का एलान किया था। उसके बाद से कयास लगाये जा रहे थे कि ईश्वरप्पा ने अपने बेटे केई कांतेश को राजनीति में आगे बढ़ाने के आशय से चुनावी राजनीति से किनारा किया है, लेकिन भाजपा ने ईश्वरप्पा के अरमानों पर पानी फेर दिया है।

वहीं अगर दूसरे कारण की बात करें तो शिमोगा से भाजपा के पूर्व एमएलसी अयानूर मंजूनाथ भी भाजपा की ओर से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन बीते बुधवार को मंजूनाथ ने शिमोगा से भाजपा प्रत्याशी की घोषणा में हो रही देरी के कारण एमएलसी पद और भाजपा से इस्तीफा दे दिया।

मंजूनाथ ने जनता दल सेक्यूलर का दामन थाम लिया था और जेडीएस ने अयानूर मंजूनाथ को शिमोगा से पार्टी का टिकट दे दिया है। शिमोगा सीट ईश्वरप्पा के बेटे कांतेश और मंजूनाथ की दावेदारी को लेकर इस कदर फंस गई थी भाजपा की ओर से जारी तीन सूचियों में इस सीट को शामिल नहीं किया गया था।

मंजूनाथ शिमोगा संसदीय क्षेत्र से 12वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे। उन्होंने कांग्रेस के सारेकोप्पा बंगारप्पा को हराया था। इससे पहले साल 1994-98 के दौरान भी वे कर्नाटक विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं।

मानवी सुरक्षित सीट से बीवी नायक को टिकट

जहां तक मानवी सुरक्षित सीट का सवाल है तो वहां से भाजपा ने बीवी नायक को टिकट दिया है। इस चौथी सूची के साथ ही भाजपा ने राज्य के सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। प्रत्याशियों के नामांकन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है। कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और मतगणना के साथ-साथ परिणाम 13 मई को जारी होंगे।