Site icon hindi.revoi.in

उप चुनाव के लिए भाजपा के 25 उम्मीदवार तय, वायनाड में प्रियंका गांधी को टक्कर देंगी नव्या हरिदास

Social Share

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी ने 24 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर इसी माह होने वाले उप चुनाव के लिए शनिवार की रात उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। पार्टी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी के सामने नव्या हरिदास को उतारा है।

भाजपा ने इसके अलावा असम की तीन, बिहार की दो, छत्तीसगढ़ की एक, कर्नाटक की दो, केरल की दो, मध्य प्रदेश की दो, राजस्थान की छह और पश्चिम बंगाल की भी छह विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए गए हैं। हालांकि अभी यूपी की नौ सहित कुल 24 विधानसभा सीटों और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है।

कोझिकोड निगम में पार्षद हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर नव्या हरिदास

सॉफ्टवेयर इंजीनियर नव्या हरिदास पिछले दो कार्यकाल से कोझिकोड निगम के करापराम्प वार्ड से पार्षद हैं और निगम में भाजपा संसदीय दल की नेता हैं। उन्होंने 2021 के विधानसभा चुनाव में कोझिकोड दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, हालांकि हार का सामना करना पड़ा था। वह महिला मोर्चा की राज्य महासचिव भी हैं।

राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी वायनाड सीट

देखा जाए तो केरल की वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस उण्मीदवार पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चुनावी पिच पर डेब्यू करने जा रही हैं। वायनाड सीट प्रियंका के भाई व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के छोड़ने के बाद खाली हुई है। प्रियंका वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन 23 अक्टूबर को दाखिल करेंगी। इस दौरान राहुल गांधी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले प्रियंका गांधी रोड शो निकालेंगी।

शिवराज चौहान की छोड़ी बुधनी सीट पर रमाकांत भार्गव को  टिकट

इस बीच भाजपा ने रमाकांत भार्गव को मध्य प्रदेश की बुधनी से टिकट दिया है। यह सीट शिवराज सिंह चौहान द्वारा खाली की गई थी। बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान अपने बेटे कार्तिकेय के लिए इस सीट पर टिकट चाहते थे।

13 नवम्बर को 13 राज्यों की सीटों पर मतदान

उल्लेखनीय है कि झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो राज्यों की दो लोकसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं। यूपी की नौ सीटों समेत 13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवम्बर को मतदान होंगे। केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी 13 नवम्बर को ही वोट डाले जाएंगे। वहीं, उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर 20 नवम्बर को उपचुनाव होंगे। सभी विधानसभा और लोकसभा सीटों के उप चुनाव के नतीजे 23 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे।

Exit mobile version