लखनऊ, 2 मई। देश की शीर्ष महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों से विवादों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज के मौजूदा विधायक बृजभूषण शरण सिंह अंततः भाजपा शीर्ष नेतृत्व का विश्वास नहीं जीत सके और तमाम जद्दोजहद के बाद उनका टिकट कट गया। हालांकि भाजपा क्षेत्र में बृजभूषण परिवार के महत्व को नकार नहीं सकी और उनके छोटे बेटे करण भूषण सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर दिया।
दरअसल, भाजपा ने गुरुवार को लोकसभा प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी, जिसमें करण भूषण के अलावा योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को रायबरेली से उम्मीदवार बना दिया। दिनेश प्रताप सिंह पिछली बार भी रायबरेली से ही सोनिया गांधी के खिलाफ मैदान में थे। दोनों सीटों पर शुक्रवार (तीन मई) को नामांकन का अंतिम दिन है। इन दोनों सीटों पर पांचवें चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद और गोंडा के साथ मतदान होना है।
गौरतलब है कि भाजपा अब तक कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होने का रायबरेली में इंतजार कर रही थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा था कि वहां के लिए तीन नाम तय हो चुके हैं। कांग्रेस की तरफ से नाम आते ही भाजपा अपने नाम घोषित कर देगी। कांग्रेस की तरफ से गुरुवार शाम तक प्रत्याशियों के एलान की खबर आते ही भाजपा की तरफ से भी नाम घोषित कर दिए गए।
जहां तक बृजभूषण शरण सिंह के टिकट का सवाल है तो इसे लेकर भाजपा की पहली लिस्ट जारी होने के बाद से ही चर्चा हो रही थी। महिला पहलवानों के शोषण के आरोपों में फंसे बृजभूषण शरण को लेकर भाजपा में काफी असमंजस था। यही कारण है कि नामांकन की तारीख खत्म होने से एक दिन पहले उनकी सीट पर फैसला हो सका। हालांकि परिवार में ही टिकट रहने से यह भी साफ हो गया है कि उनका दबदबा बरकरार है। कैसरगंज से ही बृजभूषण के बड़े बेटे प्रतीक भूषण सिंह भी भाजपा से विधायक हैं।
दिनेश प्रताप बोले – ‘ प्रियंका आएंगी, तब भी जनता मुझे चुनेगी‘
वहीं दिनेश प्रताप ने टिकट मिलते ही राहुल गांधी और प्रियंका पर हमला करते हुए कहा, ‘प्रियंका गांधी राजनीति की एबीसीडी नहीं जानती। वह आती भी हैं तो मेरे लिए वह कोई चीज नहीं हैं। प्रियंका आएंगी, तब भी जनता मुझे चुनेगी। कांग्रेस वालों ने जिस तरह से उन्हें ठगा है, उसका बदला जनता जरूर लेगी। अभी तक कांग्रेस का टिकट नहीं घोषित करना भी उनका डर दिखा रहा है।’
करण भूषण शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे दाखिल करेंगे नामांकन
उधर कैसरगंज से टिकट का आश्वासन मिलने के बाद करण भूषण ने अपने पिता व वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लिया । आशीर्वाद लेने के दौरान बृजभूषण ने अपने समर्थकों से करण भूषण सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने की बात बताई और क्षेत्र में प्रचार करने की बात कही। करण भूषण शुक्रवार पूर्वाह्न 11.00 बजे नामांकन दाखिल करेंगे।