नई दिल्ली, 6 मार्च। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो शीर्ष नेताओं – राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में भाजपाशासित सभी चार राज्यों – उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में पार्टी सरकार बनाने जा रही है जबकि पंजाब में भी बेहतर नतीजों की उम्मीद है।
जेपी नड्डा और अमित शाह ने यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने गरीबों, पीड़ित, वंचित और शोषितों का सशक्तिकरण किया है, उसका सकारात्मक असर इन चुनाव अभियानों में नजर आया है।
केंद्र सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जनता का सकारात्मक रवैया
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि चुनाव अभियानों के दौरान केंद्र सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जनता का सकारात्मक रवैया देखने को मिला है। उन्होंने कहा, ‘हमें चुनाव प्रचार अभियानों से मालूम पड़ता है कि जिन चार राज्यों में हमारी सरकारें थी, वहां की जनता ने हमें दोबारा चुनने का फैसला किया है। पंजाब में पहली बार हम 65 विधानसभा सीटों से ज्यादा पर मुकाबले में उतरे हैं। पंजाब में भी हमें सकारात्मक जन समर्थन मिला है और वहां हमारी पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।’
उत्तर प्रदेश में कोई कड़ा मुकाबला नहीं, भाजपा के पक्ष में एकतरफा चुनाव
नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई कड़ा मुकाबला नहीं, ये भाजपा के पक्ष में एकतरफा चुनाव है। जो लोग भाजपा के जनादेश के कमजोर पड़ने का अनुमान लगा रहे हैं, वे निराश होंगे। भाजपा जबर्दस्त बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
Joint press conference by BJP National President Shri @JPNadda and HM Shri @AmitShah at party headquarters in New Delhi. https://t.co/YPzy8HLo6m
— BJP (@BJP4India) March 5, 2022
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था में बहुत बड़ा बदलाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आया है। प्रदेश में सभी प्रकार के आपराधिक घटनाओं में 30 फीसदी से लेकर 70 फीसदी तक की कमी आई है। सभी माफिया जेल में बंद हैं। महिलाएं और बच्चियां अब खुद को सुरक्षित महसूस करतीं हैं।
भाजपाशासित केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं का लाभ सही मायने में गरीबों को मिला
अमित शाह ने कहा, ‘भाजपाशासित केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाएं सिर्फ कागजों पर व्यक्ति तक नहीं पहुंचीं बल्कि इसका लाभ सही मायने में गरीबों को मिला। यह सुनिश्चित किया गया कि योजनाओं का लाभ उन लोगों मिले, जो इसके हकदार हैं। आजाद भारत के इतिहास में यह अपनी तरह का अनूठा चुनाव प्रचार अभियान रहा है। चुनाव प्रचार अभियानों के दौरान हमें पांचों राज्यों में पीएम मोदी की लोकप्रियता तुलनात्मक रूप से ऊपर नजर आई।’
शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार जातिवाद, परिवारवार, तुष्टिकरण से मुक्त होकर लोकतंत्र नीचे तक पनपता नजर आ रहा है जबकि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के आरोप के बगैर पूरे पांच साल भाजपा सरकार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वन रैंक-वन पेंशन की उपलब्धि उत्तराखंड के सेवानिवृत्त सैनिकों तक पहुंची है। गोवा में भाजपा ने 10 वर्षों के दौरान विकास और जनकल्याण के कार्य किए। वहीं मणिपुर में राज्य नाकाबंदी, हिंसा, नशीली दवाओं जैसी समस्याओं से बाहर आकर जैविक खेती, चिकित्सा संस्थानों, शिक्षा और विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ा है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होना है, जिसके बाद 10 मार्च को सभी पांच चुनावी राज्यों – यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में एक साथ मतगणना होगी।