Site icon hindi.revoi.in

भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक, रूस-यूक्रेन के लिए मांगी गई क्रिप्टोकरेंसी में डोनेशन

Social Share

नई दिल्ली, 27 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का ट्विटर अकाउंट रविवार सुबह हैक कर लिया गया। इसमें संदेश लिखकर रूस और यूक्रेन के लोगों की मदद के लिए क्रिप्टोकरेंसी में दान की मांग की गई। हालांकि कुछ ही देर में हैक अकाउंट को ठीक भी कर लिया गया।

यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है, जब रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग जारी है। चार दिन पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निर्देश के बाद रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था। अकाउंट हैक होने के बाद ट्वीट कर रूस और यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े होने की अपील की गई थी। अगले पांच-सात मिनटों में ये ट्वीट डिलीट भी कर दिए गए थे।

अकाउंट के हैक होने से तनिक पहले जे.पी. नड्डा की ओर से यूपी चुनाव को लेकर ट्वीट किया गया था। इसमें कहा गया था, ‘आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण की सभी 61 सीटों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा राज्य में एक सशक्त सरकार बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं। पहली बार वोट कर रहे मतदाताओं से आग्रह है कि वे लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए आगे आएं।’

गौरतलब है कि हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने वाले संसद टीवी के यूट्यूब चैनल को भी हैक कर लिया गया था। ऐसे ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भी जनवरी में कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया था, जिसे बाद में बहाल कर लिया गया।

पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट भी हैक किया जा चुका है

वहीं, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल भी कुछ समय के लिए हैक कर लिया गया था और इससे एक ट्वीट करके दावा किया गया था कि भारत ने ‘आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को वैध स्वीकार किया है’। हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय ने बाद में कहा था कि ट्विटर के साथ तत्काल मामले को उठाया गया और खाते को बहाल कर लिया गया।

Exit mobile version