Site icon hindi.revoi.in

भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को बताया भ्रष्टाचार का प्रोफेसर, पोस्टर शेयर कर साधा निशाना

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 18 नवम्बर। भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी (आप) पर कटाक्ष किया है और एक पोस्टर जारी कर केजरीवाल एवं ‘आप’ के अन्य नेताओं पर निशाना साधा है।

दरअसल, कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने गुरुवार रात एक और पत्र लिखा है। चंद्रशेखर द्वारा जारी किए गए नियमित पत्र गुजरात और दिल्ली के महत्वपूर्ण चुनावों से पहले ‘आप’ के खिलाफ भाजपा के हमले को बल दे रहे हैं।

भाजपा ने इसी क्रम में शुक्रवार को स्पेनिश हेइस्ट क्राइम ड्रामा टेलीविजन सीरीज मनी हाइस्ट से प्रेरित एक पोस्टर साझा किया, जिसमें अरविंद केजरीवाल को उनके अन्य नेताओं के साथ विभिन्न घोटाले के मामलों में उनकी कथित संलिप्तता की जांच करते हुए देखा जा सकता है।

क्रिएटिव में ‘आप’ संयोजक को प्रसिद्ध चरित्र प्रोफेसर के रूप में दिखाया गया है, जो शो में सभी डकैतियों का मास्टरमाइंड भी था। उनकी बाईं ओर मनीष सिसोदिया शराब की बोतल पकड़े हुए हैं, जो दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता का संकेत देते हैं।

दूसरी तरफ सत्येंद्र कुमार जैन नजर आ रहे हैं, जो इस समय कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में हैं। पोस्टर में कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर भी हैं, जो 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में जेल में है।

Exit mobile version