नई दिल्ली, 5 दिसम्बर। संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार के ‘गोमूत्र’ राज्य वाले विवादित बयान को लेकर खूब हंगामा हुआ और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी तो एकदम हमलावर हो उठी है।
दरअसल, बीते विधानसभा चुनावों के तहत मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत का जिक्र करते हुए सेंथिलकुमार ने लोकसभा में कहा कि भाजपा सिर्फ हिन्दी पट्टी वाले ‘गोमूत्र’ राज्यों में चुनाव जीतती है और दक्षिण में उसे कुछ भी नहीं मिलता।
सेंथिलकुमार के इस विवादित बयान पर भाजपा नेताओं ने जमकर पलटवार किया। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, ‘यह सनातनी परम्परा का बहुत बड़ा निरादर है। सनातनी परम्परा और सनातनियों का इस तरहा का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा। चाहे DMK हो या कोई भी, जो देश की आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा, उसे जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।’
गौ, गंगा, गीता, गायत्री का अपमान देश नहीं सहेगा – अश्विनी चौबे
वहीं, भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा, ‘यह ओछी मानसिकता का परिचायक है…यह जनादेश है। राज्य की जनता ने विश्वास किया है और भाजपा को वोट दिया है।’ अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, ‘इस प्रकार की गंदी बातें करने वाले लोगों को, जो सनातन को गाली देते थे, अभी आधा तमाचा लगा है, थोड़े दिन बाद पूरा लगेगा। गौ, गंगा, गीता, गायत्री का अपमान देश नहीं सहेगा।’
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी बोले – ‘हमें इससे कोई लेना देना नहीं‘
दूसरी तरफ कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “संसद के अंदर कोई व्यक्ति क्या कह रहा है, इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है, यह उसका अपना बयान है। हम ‘गौ माता’ का सम्मान करते हैं, हमें इस पर कुछ नहीं कहना है।”
‘… तब तो सांड़ वाले राज्यों में भी भाजपा का परचम लहरा जाएगा‘
हालांकि कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सेंथिलकुमार के बयान पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, ‘DMK के नेताओं की यदि यही हरकतें रही और सनातन धर्म के खिलाफ वे ऐसी ही बकवास करते रहे तो गोमूत्र वाले राज्यों में ही नहीं सांड़ वाले राज्यों में भी भाजपा का परचम लहरा जाएगा।’
The BJP is winning elections in the Hindi Heartland States, or what we call as the Gaumutra States. You cannot come to South India”.
This is what DMK MP Senthil Kumar said in the Lok Sabha today.
Will I.N.D.I. Alliance leader Rahul Gandhi agree with this DMK man who has… pic.twitter.com/Aw3NK9u9jf
— C T Ravi 🇮🇳 ಸಿ ಟಿ ರವಿ (@CTRavi_BJP) December 5, 2023
क्या राहुल गांधी DMK सांसद की बात से सहमत हैं
उधर कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता सीटी रवि ने कहा कि क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्रमुक नेता के इस तरह के बयानों का समर्थन करते हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘क्या इंडिया गठबंधन के नेता राहुल गांधी द्रमुक के इस नेता की बात से सहमत हैं, जिसने हिन्दी भाषी राज्यों के भारतीयों का अपमान किया है? कांग्रेस और इसके सहयोगी दल कब तक भारतीयों का अपमान करते रहेंगे?’