Site icon hindi.revoi.in

यूपी-कर्नाटक विधान परिषद उपचुनाव : भाजपा ने घोषित किए प्रत्याशियों के नाम

Social Share

नई दिल्ली, 30 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में विधान परिषद उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। यूपी विधान परिषद की दो सीटों के लिए धर्मेंद्र सिंह सैंथवार व निर्मला पासवान को प्रत्याशी घोषित किया गया है जबकि कर्नाटक की एक सीट पर बाबूराव चिंचानसुर उम्मीदवार बनाए गए हैं।

रिक्त हुईं 3 सीटों के लिए 11 अगस्त को होगा मतदान

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश और कर्नाटक विधान परिषद में रिक्त हुई तीन सीटों पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया था। इन सीटों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू हुई और 11 अगस्त को मतदान होगा।

धर्मेंद्र सिंह सैंथवार व निर्मला पासवान यूपी से उम्मीदवार

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी सूची में धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान को उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया है। धर्मेंद्र सिंह सैंथवार गोरखपुर क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष हैं जबकि निर्मला पासवान काशी क्षेत्र की पार्टी उपाध्यक्ष हैं।

यूपी में अहमद हसन के निधन और जयवीर सिंह के इस्तीफे से रिक्त हैं सीटें

गौरतलब है कि यूपी विधान परिषद सदस्य अहमद हसन जिनका कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक था, उनका इसी वर्ष 20 फरवरी को निधन हो गया। इसके अलावा ठाकुर जयवीर सिंह ने, जिनका कार्यकाल पांच मई, 2024 तक था, पिछले 24 मार्च को सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। इस वजह से दोनों सीटें रिक्त हैं, जिन पर उपचुनाव होना है।

इस बीच यूपी के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि विधान परिषद की रिक्त सीटों पर उपचुनाव के लिए 25 जुलाई 2022 को नामांकन की अधिसूचना जारी की गई और एक अगस्त को नामांकन की अंतिम तारीख है। दो अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, चार अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 11 अगस्त को पूर्वान्ह नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक मतदान संपन्न होगा तथा 11 अगस्त को शाम पांच बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी। 16 अगस्त से पहले निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने का प्रयास किया जाएगा।

कर्नाटक में पूर्व मंत्री बाबूराव 2018 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे

कर्नाटक में भाजपा प्रत्याशी बाबूराव चिंचानसुर राज्य में कांग्रेस शासनकाल के दौरान मंत्री रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2018 में गुरमीतकल से विधानसभा चुनाव हारने के बाद उसी वर्ष कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे। बताया जाता है कि बाबूराव वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की हार सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई थी।

कर्नाटक विधान परिषद से सीएम इब्राहिम ने दिया था इस्तीफा

कर्नाटक की विधान परिषद सीट सीएम इब्राहिम के इस्तीफे से सीट खाली हुई है। इब्राहिम हाल ही में कांग्रेस छोड़ जनता दल (सेक्युलर) में शामिल हो गए थे। जद (एस) से जुड़ने के बाद उन्हें पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। नए विधान परिषद सदस्य का चुनाव विधानसभा के सदस्य करेंगे।

Exit mobile version