Site icon hindi.revoi.in

भाजपा ने यूपी और बिहार में विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

Social Share

नई दिल्ली, 9 मार्च। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश और बिहार में विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। भाजपा ने उत्तर प्रदेश में चुनाव योग्य 13 एमएलसी सीटों में से सात पर अपने उम्मीदवार घोषित किए जबकि बिहार में 11 सीटों में से तीन पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। दोनों राज्यों में एमएलसी चुनाव 21 मार्च को होने हैं और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 11 मार्च है।

उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने विजय बहादुर पाठक, महेंद्र कुमार सिंह, मोहित बेनीवाल, अशोक कटारिया, धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल और संतोष सिंह के नामों की घोषणा की है। पार्टी ने बिहार में मंगल पांडे, डॉ. लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह को मैदान में उतारा है।

बिहार में राबड़ी देवी मैदान में

उल्लेखनीय है कि बिहार में सरकार बदलने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी के बाद एमएलसी चुनाव का पहला मतदान होने जा रहा है। इस चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी सहित कुछ बड़े उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, डॉ. उर्मिला ठाकुर और फैजल अली भी राजद के तरफ से मैदान में हैं।

सपा ने उतारे तीन उम्मीदवार

इस बीच उत्तर प्रदेश में विपक्षी समाजवादी पार्टी ने मात्र तीन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। एमएलसी चुनाव में सपा की और से नरेश उत्तम पटेल, शाह आलम उर्फ गुडडू जमाली और पूर्व मंत्री बलराम यादव उम्मीदवार हैं।

Exit mobile version