Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली बॉर्डर पर किसान की हत्या के लिए टिकैत का बयान जिम्मेदार : भाजपा

Social Share

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को दिल्ली-हरियाणा सीमा पर सिंघु बॉर्डर के पास किसानों के धरना स्थल के निकट एक युवक की नृशंस हत्या के लिए किसान नेता राकेश टिकैत को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ‘अगर राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी में लोगों की पीट-पीट कर की गई हत्या की घटना को सही नहीं ठहराते और उनके साथ योगेंद्र यादव मुंह बंद करके बैठे न रहते तो आज कुंडली में युवक की हत्या नहीं होती।’

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दिल्ली-हरियाणा सीमा पर कुंडली के पास किसानों के धरना स्थल पर एक व्यक्ति का शव बैरिकेड पर लटका मिला। उसका हाथ कटा हुआ था। हरियाणा पुलिस ने इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अमित मालवीय ने कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर प्रदर्शन में घुसे अराजक तत्वों का पर्दाफाश करना जरूरी हो गया है। कुछ दिन पहले ही राकेश टिकैत ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ द्वारा की गयी पीट-पीट कर हत्या मुख्य रूप से ‘एक क्रिया की प्रतिक्रिया’ थी।

गौरतलब है कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारी चार किसानों की तेज रफ्तार वाहन के नीचे आने से मौत हो गई थी। आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के पुत्र आशीष मिश्र और उनके साथियों के काफिले के वाहन ने प्रदर्शनकारी किसानों पर वाहन दौड़ाए थे। इस घटना के बाद वहां हुई हिंसा में एक स्थानीय पत्रकार और तीन अन्य लोगों की बर्बर पिटाई से मौत हो गई थी।

Exit mobile version