Site icon hindi.revoi.in

भाजपा ने लगाया आरोप – ‘अनशन के बीच AAP मंत्री आतिशी एसी कमरे में खाना खाने और आराम करने जाती हैं’

Social Share

नई दिल्ली, 22 जून। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता व दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को ‘बड़ा घोटाला’ करार देते हुए शनिवार को एक पोस्ट में आरोप लगाया कि आतिशी ‘दोपहर का भोजन व रात में एसी कमरे में खाना खाती हैं और आराम करती हैं।’

भाजपा ने दक्षिण दिल्ली के भोगल स्थल का एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें खाली मंच और कुर्सियां दिखाई दे रही हैं। दिल्ली भाजपा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘यह किस तरह का अनिश्चितकालीन सत्याग्रह है, जहां आतिशी दोपहर के भोजन और रात में एसी कमरे में खाना खाने और आराम करने जाती हैं! एक बड़ा घोटाला चल रहा है।’

यह आरोप नई दिल्ली की नवनिर्वाचित सांसद बांसुरी स्वराज द्वारा आतिशी के अनशन को ‘दिखावा’ और जल मंत्री के रूप में उनकी अक्षमता को छिपाने का प्रयास बताए जाने के बाद आया है। स्वराज ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि ‘आप’ सरकार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए इस संकट को सुनियोजित किया है। ऐसा लगता है कि यह संकट, जो कि कोई प्राकृतिक संकट नहीं है, केजरीवाल सरकार द्वारा अपने स्वयं के भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के साथ-साथ अवैध टैंकर माफिया को बढ़ावा देने के लिए रचा गया है।

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की स्थिति बहुत खराब है। पूरा शहर प्यास से व्याकुल है और केजरीवाल सरकार केवल नाटक कर रही है। दिल्ली की मंत्री आतिशी जमीनी स्तर पर काम करने और कोई उचित कदम उठाने के बजाय अब केवल नाटक कर रही हैं और अब दिल्लीवासियों को अनशन की धमकी दे रही हैं।’

आतिशी का अनिश्चितकालीन अनशन दूसरे दिन भी जारी 

इस बीच, आतिशी का अनिश्चितकालीन अनशन दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। दक्षिणी दिल्ली के भोगल में अपने ‘जल सत्याग्रह’ स्थल से एक वीडियो संदेश में, आतिशी ने कहा कि जब तक हरियाणा शहर के लोगों के लिए और पानी नहीं छोड़ता, तब तक वह कुछ नहीं खाएंगी। उन्होंने कहा कि शहर के 28 लाख लोग पानी की कमी का सामना कर रहे हैं।

आतिशी शुक्रवार से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठीं हैं और आरोप लगाया कि हरियाणा यमुना में दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं छोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हरियाणा ने 110 मिलियन गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) कम पानी छोड़ा। उन्होंने कहा, ‘एक एमजीडी पानी 28,000 लोगों के लिए है। 100 एमजीडी पानी की कमी का मतलब है कि दिल्ली में 28 लाख लोगों को पानी नहीं मिल रहा है।’

जल मंत्री ने कहा कि दिल्ली पानी के लिए पड़ोसी राज्यों पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि उसे पड़ोसी राज्यों से नदियों और नहरों के माध्यम से 1,005 एमजीडी पानी मिलता है, जिसमें से हरियाणा 613 ​​एमजीडी पानी देता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण हरियाणा ने कुछ हफ्तों के लिए अपना हिस्सा घटाकर 513 एमजीडी कर दिया है, जिससे 28 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

Exit mobile version