Site icon hindi.revoi.in

भाजपा का आरोप – देश में हिन्दुओं के प्रति घृणा उत्पन्न करना चाहती है कांग्रेस

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 13 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सलमान खुर्शीद और राशिद अल्वी के हालिया बयानों की कड़ी निंदा करते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस देश में योजनाबद्ध और व्यवस्थित तरीके से झूठी खबरों के आधार पर अराजकता और अस्थिरता उत्पन्न कर हिन्दुओं के प्रति घृणा उत्पन्न करना चाहती है।

कांग्रेस के शासन काल में भारत आंशिक रूप से एक मुस्लिम राष्ट्र था

सुधांशु त्रिवेदी ने शनिवार को भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान हिन्दुत्व को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं यह बात पूरी जिम्मेदारी से कहता हूं कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले कांग्रेस के दौरे-हुकुमत में भारत आंशिक रूप मुस्लिम राष्ट्र था। उस समय शरिया का प्रावधान संविधान का हिस्सा था। शरिया के प्रावधान को संविधान से ऊपर रखने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को संसद में पलट दिया जाता था।’

Press Conference by BJP National Spokesperson Dr. Sudhanshu Trivedi at BJP HQ.

राहुल गांधी को वेद-पुराण नहीं, कांग्रेस नेताओं द्वारा लिखित किताब पढ़नी चाहिए

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बयान, किताब, सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार और हिंसा, इन सबका एक साथ होना यह साबित करता है कि सोच समझकर यह बड़ा अभियान चलाया जा रहा है और यह एक बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को वेद-पुराण की बजाय अपनी पार्टी के नेताओं द्वारा लिखी गई किताब पढ़नी चाहिए। उन्हें अपने नाना जवाहर लाल नेहरू द्वारा लिखी किताब ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ का पेज नंबर 74 पढ़ना चाहिए, जिसमें हिन्दुओं के बारे में लिखा गया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय समाज हनुमान जी की तरह अपनी शक्ति को स्मरण कर रहा है और अब भारत तेजी से बदल रहा है। यह बदलाव अयोध्या, केदारनाथ, काशी विश्वनाथ समेत हर जगह दिखाई दे रहा है।

महाराष्ट्र में जारी हिंसा को लेकर राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल

महाराष्ट्र में जारी हिंसा को लेकर सुधांशु त्रिवेदी ने राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए। शिवसेना नेताओं के आरोपों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को डिरेल करने के लिए हमें कुछ करने की जरूरत नहीं है, जिसे तीन-तीन रिमोट चला रहे हों और जो खुद अंतर्विरोधों से भरी हो। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि महाराष्ट्र वो राज्य है, जहां के पूर्व गृह मंत्री गिरफ्तार हैं और पूर्व पुलिस कमिश्नर फरार हैं।

Exit mobile version