नई दिल्ली, 25 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को एक ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ एक्शन की मांग की है। भाजपा का आरोप है कि प्रियंका चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता की सीमा को पार कर रही हैं। उन्होंने 20 अक्टूबर को राजस्थान के दौसा में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
‘क्या प्रियंका गांधी आदर्श आचार संहिता से ऊपर हैं?‘
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आरोप लगाया, ‘प्रियंका गांधी ने खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसलिए आयोग हमारी मांग का संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ सख्त काररवाई करे।’
मेघवाल की अगुआई में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ईसीआई के सदस्यों से मिला
मेघवाल ने कहा, ‘आज हमने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के गत 20 अक्टूबर को दौसा में दिए बयान को लेकर चुनाव आयोग के सदस्यों से मुलाकात की। हमारा कहना है कि प्रियंका गांधी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। हम चुनाव आयोग से पूछना चाहते हैं कि क्या प्रियंका गांधी आदर्श आचार संहिता से ऊपर हैं? हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि वो प्रियांका गांधी के बयान को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ सख्त काररवाई करे।’
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने गत 20 अक्टूबर को दौसा में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था, ‘मैंने हाल ही में टीवी पर कुछ देखा। मुझे नहीं पता कि यह सच है या नहीं। पीएम मोदी देवनारायण मंदिर गए और दान में एक लिफाफा जमा किया। लोग सोच रहे थे कि पीएम के लिफाफे में क्या होगा, लेकिन जब लिफाफा खुला तो उसमें महज 21 रुपये निकले।’
कब तक झूठ का सहारा लेकर जनता को भ्रमित करेंगी – नेता प्रतिपक्ष राठौड़
उधर राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी गलत बात करके राजस्थान की जनता को गुमराह कर रही हैं। राठौड़ ने कहा, ‘जब उस अफवाह की पुष्टि नहीं हुई तो भला वो कैसे जनता के सामने झूठ बोल सकती हैं? कब तक कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी जी झूठ का सहारा लेकर राजस्थान की जनता को भ्रमित करने की कोशिश करेंगी? श्री देवनारायण जी की दानपेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिफाफा नहीं बल्कि नकदी डाली थी। प्रदेश की जनता सब समझती है। वह कांग्रेस के झूठ में नहीं फंसेगी।’
हरदीप पुरी बोले – ‘धार्मिक आधार पर समाज में अशांति पैदा करने का प्रयास कर रही‘
इस मामले में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी प्रियंका गांधी पर हमला किया और कहा कि वह फर्जी खबरें प्रचारित करके धार्मिक आधार पर समाज में अशांति पैदा करने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘प्रियंका गांधी ने जान बूझकर उस खबर को उठाया, जिसे पहले ही कई जगहों पर फर्जी घोषित किया जा चुका था। उन्हें झूठ दोहराया और एक समस्या पैदा करने की कोशिश की। वह ऐसी चीज को उछालने की कोशिश कर रही हैं, जो अस्तित्व में ही नहीं है। वह ऐसे समय में धार्मिक भावनाओं को राजनीतिक विमर्श में डाल रही हैं, जब आदर्श आचार संहिता लागू है।’
हरदीप पुरी ने भी चुनाव आयोग से प्रियंका गांधी के खिलाफ गंभीर काररवाई करने की अपील करते हुए कहा, ‘चुनावी राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू है। इसलिए चुनाव आयोग को इसे बहुत गंभीरता से देखना चाहिए। वो इस मामले में प्रियंका गांधी को नोटिस जारी करे या फिर उनके खिलाफ एफआईआर करे। आखिरी निर्णय तो चुनाव आयोग को ही लेना है।’