Site icon hindi.revoi.in

बीजद सांसद सस्मित पात्रा बोले – आतंकवाद के खिलाफ भारतीय रुख को और स्पष्ट करेगा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

Social Share

नई दिल्ली, 18 मई। बीजू जनता दल (BJD) सांसद सस्मित पात्रा ने कहा है कि पाकिस्तान के आतंकी रिश्तों और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जरूरत से रूबरू कराने के लिए विदेशी दौरे पर जा रहा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को दुनिया के सामने स्पष्ट करेगा। स्मरण रहे कि भारत सरकार ने इसके लिए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों की पूरी सूची घोषित की है, जिसमें बीजद सांसद सस्मित पात्रा को भी जगह दी गई है।

संदेश, आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई को और मजबूत करेगा

बीजद सांसद सस्मित पात्रा ने बताया, “सॉफ्ट पावर का यह संदेश, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत द्वारा दुनियाभर में दिया जाने वाला संदेश, आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई को और मजबूत करेगा। दूसरा बिंदु ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में है, जैसा कि रक्षा मंत्री ने कहा है कि यह अभी खत्म नहीं हुआ है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता इस संदेश को और मजबूती देगी और वैश्विक स्तर पर यह आतंकवाद के खिलाफ भारत की स्थिति को स्पष्ट करेगा।”

यूएई और 3 अफ्रीकी देशों के दौरे पर जाएंगे पात्रा

सस्मित पात्रा ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मेरे लिए यह बहुत गर्व की बात है। यूएई और तीन अफ्रीकी देशों में जाने का मुझे मौका मिल रहा है, इसमें दो संदेश स्पष्ट हैं। पहला, पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ जो आतंकवाद फैलाया जा रहा है, उसे दुनिया के सामने रखा जाएगा। दूसरा – ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से भारत ने जिस प्रकार से आतंकवाद के खिलाफ एक जबर्दस्त मुहिम चलाई है, उसके बारे में भी अवगत कराया जाएगा।”

सरकार और सेना के साथ है बीजू जनता दल

सांसद पात्रा ने कहा, “मैं कांग्रेस और सरकार के बीच के मामलों में नहीं पड़ना चाहता, यह उनका आंतरिक मामला है। जहां तक मेरी पार्टी और मेरे नेता नवीन पटनायक और बीजू जनता दल का सवाल है, हमने पहले दिन से ही सशस्त्र बलों का समर्थन किया है। प्रतिनिधिमंडल में मेरी खुद की भागीदारी सहित इस पूरे अभियान के बारे में हमारे नेता नवीन पटनायक ने स्पष्ट रूप से कहा था। बीजेडी की राजनीतिक मामलों की समिति की एक बैठक हुई और सबसे पहला एजेंडा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनके असाधारण काम के लिए हमारे सशस्त्र बलों के प्रति आभार व्यक्त करना था। जहां तक बीजू जनता दल का सवाल है, हमारा स्पष्ट कहना है कि हम सरकार और सेना के साथ हैं। कांग्रेस और सरकार का सवाल है कि वे आपस में समझें, उस पर मुझे कुछ नहीं कहना है।”

Exit mobile version