इन महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए देशभर में जगह-जगह सभा और संगोष्ठियों का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन में पंचायत समितियों और जल समितियों के प्रतिनिधियों को ऑनलाइन संबोधित करेंगे। गांधी जी की आज 152वीं जयंती है। उनका जन्म दो अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। वह सत्य एवं अहिंसा के पुजारी थे।
उनका मूल नाम मोहनदास करमचंद गांधी था। शास्त्री जी का जन्म दो अक्टूबर 1904 को मुगलसराय में हुआ था । वह नौ जून 1964 से 11 जनवरी 1966 को अपने निधन तक लगभग अठारह महीने प्रधानमंत्री रहे। इस प्रमुख पद पर उनका कार्यकाल अद्वितीय रहा। उन्होंने जय जवान, जय किसान का नारा दिया।