Site icon hindi.revoi.in

Birthday Special : खलनायिका बनकर अरुणा ईरानी ने बदली लेडी विलेन की परिभाषा

Social Share

मुंबई, 3 मई। मशहूर एक्ट्रेस अरुणा ईरानी आज अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं। अदाकारा ने अपने फिल्मी करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में विलने का रोल निभाया। आलम ये हुआ कि लोग उन्हें ‘लेडी विलेन’ के नाम से जानने लगे थे। अरुणा ईरानी ने कभी लोगों को सौतेली मां बनकर तो कभी सास बनकर डराया। लेकिन उन्होंने हर किरदार को ऐसे निभाया जैसे वह वाकई ऐसी ही हो। एक्ट्रेस ने महज 15 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। उनके परिवार की आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी। उन्हें पहला अच्छा रोल फिल्म गंगा जमुना में मिला था। इसके बाद एक्ट्रेस को कई अच्छी फिल्में मिलने लगी और उनकी कमाई होने लगी।

अरुणा ईरानी ने कभी बेरहम सास का रोल किया तो कभी सौतेली मां। उन्होंने पर्दे पर हर तरह के निगेटिव रोल्स को इस तरह से निभाया जैसे वह रियल लाइफ में वैसे ही हो। जबकि ऐसा नहीं था। आलम ये हुआ कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी विलेन मानने लगे थे। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि लोग उन्हें नफरत की नजरों से देखा करते थे। लेकिन अरुणा ईरानी ने ही लेडी विलेन की परिभाषा को एकदम बदलकर रख दिया था। उनके विलेन के रोल्स को देखकर निर्देशक समझने लगे थे कि एक्ट्रेस भी बखूबी निगेटिव रोल्स में हिट हो सकती हैं।

अरुणा ईरानी निगेटिव रोल्स के साथ अच्छे किरदार भी निभा रही थी। उन्होंने ‘बॉबी’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’,’खेल-खेल में’, ‘दो जासूस’, ‘चरस’, ‘लावारिस’, ‘घर एक मंदिर’, ‘शहंशाह’,’ फूल और कांटे’, ‘बेटा’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।

अरुणा ईरानी सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रहीं। उन्होंने टीवी सीरियल्स में भी काम किया। एक्ट्रेस ने ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘देखा एक ख्वाब’, ‘परिचय: नई जिंदगी के सपनों का’, ‘झांसी की रानी’ जैसे सीरियल्स में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया।

अरुणा ईरानी की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रही। एक्ट्रेस का नाम एक्टर महमूद के साथ खूब जोड़ी गया था और चर्चा थी कि दोनों लव अफेयर में हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने इस अफवाह को नकार दिया था। एक्ट्रेस ने 40 की उम्र में संदेश कोहली से शादी रचाई और कभी मां न बनने का फैसला किया था। एक्ट्रेस ने कई रुढ़िवादी सोच को पीछे छोड़ते हुए बड़ा फैसला लिया था।

Exit mobile version