दुबई, 6 नवंबर। भारतीय क्रिकेट टीम टी20 के लिए विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश का रास्ता खुलेगा अथवा नहीं, इसके लिए रविवार को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच प्रस्तावित मुकाबले के परिणाम का इंतजार करना होगा। फिलहाल शुक्रवार की रात यहां सुपर12 चरण के ग्रुप दो मैच में स्कॉटलैंड पर आठ विकेट की धमाकेदार जीत से टीम इंडिया की उम्मीदों की राह कुछ हद तक खुल गई, जब उसने अंक तालिका में अफगानिस्तान को चौथे स्थान पर धकेल दिया।
भारतीय टीम ने तूफानी अंदाज में मिली इस जीत के साथ ही अपने कप्तान विराट कोहली को उनके 33वें जन्मदिन का शानदार तोहफा भी दिया। खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्न मनाया और खुद कोहली बर्थडे केक से सराबोर नजर आए।
Birthday Boy @imVkohli 😅❤️ pic.twitter.com/tR2bpuW1qR
— Sahithi 💫 (@sahithi_18) November 5, 2021
विराट का यह वीडियो वायरल हो गया है, उनके चेहरे पर केक लगा हुआ दिख रहा है। साथ ही, उनके सिर पर भी केक का टुकड़ा दिख रहा है। वीडियो में वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन और ऋषभ पंत को भी जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है।
विराट कोहली ने मैच खत्म होने के बाद अपने बर्थडे को लेकर कहा, ‘अब मैं उस दौर से बाहर आ गया हूं। मेरी पत्नी और बेटी यहां हैं और वही मेरे लिए काफी है. यहां परिवार का होना अपने में एक आशीर्वाद है।’
प्रभावशाली प्रदर्शन से विराट प्रफुल्लित
खिलाड़ी के जानदार प्रदर्शन से काफी प्रपुल्लित नजर आ रहे विराट ने कहा, ‘एक प्रभावशाली प्रदर्शन। कुछ ऐसा, जिसे हम फिर से करने का प्रयास कर रहे थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि 7 नवंबर को क्या होता है। मैं इस मैच के प्रदर्शन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। हमलोग जानते हैं कि क्या कर सकते हैं। साथ ही, परिणाम आपको यह भी बताता है कि इस स्थल पर टॉस कितना महत्वपूर्ण हो सकता है। हम उन्हें अधिकतम 110-120 के नीचे रोकना चाहते थे। यही मानसिकता थी, जिसके साथ हम गए।’
Cake, laughs and a win! 🎂 😂 👏#TeamIndia bring in captain @imVkohli's birthday after their superb victory in Dubai. 👍 👍 #T20WorldCup #INDvSCO pic.twitter.com/6ILrxbzPQP
— BCCI (@BCCI) November 5, 2021
अभ्यास मैचों में हम ऐसे ही खेल रहे थे
कोहली ने कहा, ‘अगर आप हमारे प्रैक्टिस मैचों पर नजर डालें तो हम वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उस तरह के क्रिकेट के दो ओवर और टूर्नामेंट का मोमेंटम पूरी तरह से अलग हो सकता था। बस कुछ गड़बड़ी हुई, जहां विपक्षी टीमों ने भी अच्छी गेंदबाजी की और हम पर दबाव बनाया। मुझे खुशी है कि शमी, जडेजा हर कोई अपने लय में है।’