Site icon hindi.revoi.in

कारोबारी एलन मस्क को मिल गया ट्विटर का नया सीईओ, महिला संभालेगी कमान

Social Share

सैन फ्रांसिस्को, 12 मई। अरबपति कारोबारी और टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने कहा है कि उन्हें ट्विटर के लिए एक नया सीईओ या ‘एक्स कॉर्प’ मिल गया है। ट्विटर के सीईओ को अब इसी नाम से जाना जाता है। उन्होंने नए सीईओ का नाम नहीं बताया, लेकिन कहा कि वह एक महिला हैं और लगभग छह सप्ताह में काम शुरू कर देंगी।

मस्क ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद खुद इसे संचालित कर रहे हैं और उन्होंने जोर देकर कहा है कि वह कम्पनी के स्थायी सीईओ नहीं हैं। मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि उनकी भूमिका ट्विटर के कार्यकारी चेयरमैन और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में बनी रहेगी। मस्क लगभग छह महीने से कह रहे थे कि वह ट्विटर के लिए एक नया सीईओ तलाश रहे हैं।

बता दें कि मस्क ने पराग अग्रवाल को कम्पनी से निकालने के बाद नए सीईओ की तलाश शुरू कर दी थी। इस साल फरवरी में उन्होंने अपने पालतू कुत्ते फ्लोकी को ट्विटर का सीईओ बना दिया था।

मस्क ने 15 फरवरी को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने अपने Shiba Inu डॉग की फोटो पोस्ट की थी। उनका कुत्ता सीईओ की चेयर पर बैठा दिखाया गया था। उसने एक ब्लैक कलर का स्वेटर पहना रखा था, जिस पर सीईओ लिखा हुआ था और सामने वाली टेबल पर ट्विटर सीईओ से जुड़ा डॉक्यूमेंट रखा था, जिस पर पंजे के प्रिंट्स भी दिख रहे थे। मस्क ने ट्वीट में कहा था कि यह दूसरे लोगों से अच्छा है।

Exit mobile version