Site icon hindi.revoi.in

बिल गेट्स ने अपने हाथों से बनाई रोटी, पीएम मोदी ने कहा – बाजरे के भी कई पकवान हैं…

Social Share

नई दिल्ली, 4 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोटी बनाने का वीडियो साझा करने वाले माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स की शनिवार को तारीफ की। उन्होंने गेट्स को बाजरे के पकवान बनाने में हाथ आजमाने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

पीएम मोदी ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा – ‘शानदार, भारत में अभी बाजरा काफी पसंद किया जा रहा है, जिसे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। बाजरे के भी कई पकवान हैं, जिन्हें बनाने में आप हाथ आजमा सकते हैं।’

बता दें कि बिजनेस टाइकून माइक्रोसॉफ्ट एक्स चेयरमैन बिल गेट्स ने हाल ही में शेफ बनकर इंटरनेट पर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया! फेमस ब्लॉगर ईटन बर्नथ ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो रोटी बनाते नजर आए। ब्लॉगर ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “बिल गेट्स और मैंने एक साथ भारतीय रोटी बनाते हुए खूब मस्ती की।”

उन्होंने कहा, “हाल ही में भारत में बिहार की यात्रा के दौरान किसानों से मिला, जिन्होंने गेहूं की पैदावारी नई शुरुआती बुवाई तकनीकों के बारे में बताया इसके साथ ही मैं “दीदी की रसोई” कैंटीन की महिलाओं से भी मिला। “दीदी की रसोई” कैंटीन की महिलाओं ने शेयर किया की कैसे उन्होंने रोटी बनाने में अपनी विशेषज्ञता हासिल की।'” इस वीडियो को अपलोड होते ही 173k लोग देख चुके थे।

Exit mobile version