नई दिल्ली, 18 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के कनानास्किस में G7 शिखर सम्मेलन के दौरान मेजबान कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। कनाडा में हाल ही में हुए आम चुनावों के बाद प्रधानमंत्री कार्नी के पदभार संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली व्यक्तिगत बातचीत थी। इस बैठक में दोनों पक्षों ने भारत-कनाडा संबंधों की स्थिति और भविष्य पर खुलकर बातचीत की। साथ ही आपसी संबंधों को बहाल करने के लिए संतुलित कदम उठाने पर सहमति जताई।
Strengthening India-Canada ties!
PM @narendramodi had a fruitful meeting with PM @MarkJCarney of Canada on the sidelines of the G7 Summit. They agreed to deepen cooperation in key areas such as trade, energy, space, critical minerals, fertilisers and more. pic.twitter.com/jIOY09UEGn
— PMO India (@PMOIndia) June 17, 2025
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने उक्त जानकारी देते हुए बताया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कनाडा के कनानास्किस में G7 शिखर सम्मेलन के दौरान एक बहुत ही सकारात्मक और रचनात्मक बैठक संपन्न की है। बैठक में भारत-कनाडा संबंधों को मजबूत करने की पारस्परिक इच्छा को रेखांकित किया गया, जिनमें हाल ही में तनाव देखा गया है। बैठक में भारत-कनाडा संबंधों के महत्व पर चर्चा की गई, जो साझा मूल्यों, लोकतंत्र और कानून के शासन, लोगों के बीच संपर्क और कई अन्य समानताओं पर आधारित है।”
दोनों देश यथाशीघ्र उच्चायुक्तों को बहाल करने पर सहमत
शुरुआती कदम के तौर पर, दोनों नेताओं ने जल्द से जल्द एक-दूसरे की राजधानियों में उच्चायुक्तों को बहाल करने पर सहमति जताई। मिस्री ने कहा, “प्रधानमंत्री इस बेहद महत्वपूर्ण रिश्ते में स्थिरता बहाल करने के लिए सावधानी से कदम उठाने पर सहमत हुए और इनमें से पहला कदम जिस पर सहमति बनी, वह जल्द से जल्द एक-दूसरे की राजधानियों में उच्चायुक्तों को बहाल करना था। अन्य कूटनीतिक कदम भी समय के साथ उठाए जाएंगे।”
Sharing my remarks during meeting with PM @MarkJCarney of Canada. https://t.co/rPd42cqsbv
— Narendra Modi (@narendramodi) June 17, 2025
वरिष्ठ और कार्यकारी स्तर के तंत्र को पुनर्जीवित करने का संकल्प
दोनों पक्षों ने विभिन्न मोर्चों पर वरिष्ठ और कार्यकारी स्तर के तंत्र को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया। वे व्यापार, लोगों के बीच संपर्क और कनेक्टिविटी से संबंधित कई क्षेत्रों में वरिष्ठ और कार्यकारी स्तर के तंत्र और चर्चाओं को फिर से शुरू करने पर भी सहमत हुए। चर्चा में रुकी हुई व्यापार वार्ताओं पर भी चर्चा हुई, जिन्हें जल्द ही फिर से शुरू करने के निर्देश दिए गए।
दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता जल्द शुरू करने पर सहमति
मिस्री ने कहा, “दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता फिलहाल रुकी हुई है, जिसे देखते हुए दोनों नेताओं ने अपने अधिकारियों को इसे जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश देने का भी फैसला किया। दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने और जल्द से जल्द एक बार फिर मिलने पर सहमति जताई।”
पीएम मोदी ने G7 के निमंत्रण के लिए कार्नी को धन्यवाद दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने G7 के निमंत्रण के लिए कार्नी को धन्यवाद दिया और 2015 में कनाडा की अपनी पिछली यात्रा को याद किया। उन्होंने कहा, “एक बार फिर कनाडा आना मेरे लिए सम्मान की बात है। जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत ने जो मजबूत नींव रखी थी, उसने G7 शिखर सम्मेलन में एक नया आकार लिया है और इसके क्रियान्वयन को नई दिशा दी है।”

