Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी और घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा की द्विपक्षीय बैठक, विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा

Social Share

अकरा, 2 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ बुधवार को अकरा के जुबली हाउस में द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई। जुबली हाउस में राष्ट्रपति महामा के साथ प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक के बाद भारत और घाना के बीच विभिन्न समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान हुआ।

उल्लेखनीय है कि दो जुलाई से नौ जुलाई तक पांच देशों – घाना, त्रिनिडाड और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील तथा नामीबिया की यात्रा के पहले चरण में पीएम मोदी बुधवार को घाना पहुंचे। अकरा हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति जॉन महामा ने खुद पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा द्वारा हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के लिए किए गए विशेष सम्मान से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारे देश अपने दीर्घकालिक संबंधों को मजबूत करने और सहयोग के लिए नए रास्ते तलाशने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।’

भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया

किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की 30 वर्षों में पहली घाना यात्रा पर पीएम मोदी होटल पहुंचे तो ‘मोदी-मोदी’, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों के बीच भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वह जोश और उत्साह से भरे हुए थे। पीएम मोदी का स्वागत करते हुए छोटे बच्चों के एक समूह ने उनके सामने ‘हरे राम हरे कृष्ण’ का पाठ किया।

उल्लेखनीय है कि घाना में 15,000 से ज्यादा लोगों का एक बड़ा भारतीय समुदाय रहता है, उनमें से कुछ लोग 70 वर्षों से ज़्यादा समय से यहां रह रहे हैं। कुछ परिवार अब घाना में चौथी पीढ़ी के हैं और अधिकतर ने घाना की नागरिकता प्राप्त कर ली है। कई प्रवासी भी बहुराष्ट्रीय कम्पनियों और प्रमुख स्थानीय घानाई व्यवसायों के लिए कुशल श्रमिकों के रूप में काम कर रहे हैं।

घाना ग्लोबल साउथ में एक मूल्यवान भागीदार है और घाना की अफ्रीकी संघ तथा पश्चिम अफ्रीकी देशों के आर्थिक समुदाय में एक महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रधानमंत्री की घाना यात्रा पिछले तीन दशकों में पहली ऐसी यात्रा है। यह ऐतिहासिक यात्रा भारत और घाना के बीच साझेदारी को और प्रगाढ़ करेगी, तथा अफ्रीका और वैश्विक दक्षिण भागीदारों के साथ संबंध को मजबूत करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करेगी। गुरुवार को पीएम मोदी घाना की संसद को संबोधित करेंगे और भारतीय समुदाय के साथ बातचीत भी करेंगे।

वहीं, अपनी यात्रा के दूसरे चरण में पीएम मोदी 3 से 4 जुलाई तक त्रिनिदाद और टोबैगो की आधिकारिक यात्रा करेंगे। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के साथ वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री के त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने की भी उम्मीद है।

Exit mobile version