पटना, 13 सितम्बर। बिहार के कृषि मंत्री व राजद नेता सुधाकर सिंह ने कहा है कि वह अपने उस बयान पर कायम हैं और इसमें कोई संशोधन नहीं करने वाले कि उनके विभाग में हर कोई चोर है और वह उन चोरों के सरदार हैं। सुधाकर सिंह ने सोमवार कैमूर जिले में किसानों को संबोधित करते हुए अपने ही विभाग की पोल खोलते हुए यह सनसनीखेज बयान दिया था।
‘सरकार वही पुरानी है और इसके चाल चलन भी नहीं बदले हैं‘
कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा था, ‘सरकार वही पुरानी है और इसके चाल चलन भी नहीं बदले हैं। हम लोग तो कहीं-कहीं हैं, लेकिन जनता को लगातार सरकार को आगाह करना होगा।’ उन्होंने बिहार राज्य बीज निगम पर आरोप लगाया कि जिन किसानों को धान की अच्छी खेती करनी होती है। वे बिहार राज्य बीज निगम के धान के बीज को तो लेते ही नहीं हैं। अगर किसी कारणवश ले भी जाते हैं तो उसे अपने खेतों में नहीं डालते।
सुधाकर सिंह के इन्हीं इन बयानों को लेकर एक समाचार एजेंसी ने उनसे बात की तो उन्होंने कहा, ‘मैंने जो कहा, उसमें कोई संशोधन नहीं करने वाला हूं। मैं अपने बयान पर कायम हूं और इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना है। मेरे ऊपर भी विभाग में कई चोर हैं।’