Site icon hindi.revoi.in

बिहार: सारण में एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

छपरा, 17 जुलाई। बिहार में सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति और उसकी दो पुत्रियों की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी, वहीं उसकी पत्नी घायल हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि धानाडीह गांव निवासी तारकेश्वर सिंह उर्फ झाबर सिंह मंगलवार की रात अपनी पत्नी शोभा देवी और दो नाबालिग पुत्रियों के साथ घर की छत पर सो रहा था।

इस दौरान छत पर चढ़े दो युवकों ने चाकू मारकर तारकेश्वर सिंह उर्फ झाबर सिंह और उनके दो नाबालिग पुत्रियों की हत्या कर दी। युवकों ने शोभा देवी को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा पहुंचाया।

महिला के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर दो युवक सुधांशु कुमार उर्फ रौशन और अंकित कुमार को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Exit mobile version