पटना, 13 मई। बिहार में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों और गत पांच मई से जारी राज्यव्यापी लॉकडाउन के सकारात्मक प्रभाव पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संतोष व्यक्त किया है। इसी क्रम में कोरोना की चेन पूरी तरह तोड़ने के लिए उन्होंने राज्य में और 10 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। यानी अब राज्य में लागू पाबंदियां 25 मई तक प्रभावी रहेंगी।
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच राज्य में संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को संज्ञान में लेते हुए पटना उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को फटकार लगाई थी। उसके बाद बिहार सरकार ने गत 5 मई से 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी, जिसकी मियाद 15 मई को खत्म होने वाली है। फिलहाल अब इसे और 10 दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस आशय की घोषणा करते हुए कहा कि लॉकडाउन का कोरोना को रोकने में सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है, इस वजह से इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है। इस दौरान लॉकडाउन का पहले का नियम ही लागू रहेगा।
नीतीश कुमार ने बुधवार को भी कहा था कि लॉकडाउन से स्थिति सुधर रही है। इस विषम परिस्थिति से निकलने के लिए सभी के साथ और हौसले की जरूरत है। जिवेश कुमार सहित बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने भी लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की थी।
- कोरोना एक्टिव मामले एक लाख से कम हुए
वस्तुतः कोरोना की तेज रफ्तार को थामने में लॉकडाउन काफी हद तक कारगर साबित हुआ है। इसके चलते लगभग तीन सप्ताह बाद बुधवार को नए संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार से नीचे रहा और स्वस्थ होने वालों की बढ़ती तादाद के बीच सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख से कम हो गई है।
राज्य स्वास्थ विभाग के अनुसार बुधवार को संक्रमण के 9,863 नए मामलों की अपेक्षा 12,265 लोग स्वस्थ हुए और 74 मरीजों की मौत हुई। राज्य में अभी कुल 99,624 सक्रिय मामले हैं।