Site icon hindi.revoi.in

बिहार : आंधी और बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 13 लोगों की मौत

Social Share

पटना, 13 मई। कोरोना संकट की मार पहले ही झेल रहे बिहार के अधिकतर हिस्सों में बुधवार को तेज आंधी के बीच हुई बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 13 लोगों की मौत की खबर है। ये सभी मौतें राज्य के अलग-अलग जिले में हुई हैं। इस दौरान दर्जनों मवेशियों की भी जान गई और आम की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ।

भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य झुलस गया। सूत्रों के अनुसार यहां बलुआचक गांव के रहने वाले चार लोग खेतों में मवेशी चराने के बाद घर लौट रहे थे, तभी तेज बारिश होने लगी। ये सभी एक पेड़ के नीचे जाकर छिप गए। लेकिन इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से यह हादसा हुआ।

उधर मुंगेर में वज्रपात से एक 10 वर्षीय मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए। मृतक बच्चे की पहचान बीडीएम कुमार के रूप में हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में भर्ती कराया गया है।

वज्रपात की अन्य घटनाओं में जमुई में एक पुरुष व एक महिला की मौत हुई और आधा दर्जन मवेशियों की जान गई तो सुपौल, समस्तीपुर, बांका, नालंदा व बेगूसराय में एक-एक मौत की जानकारी मिली है।

कोरोना एक्टिव मामले एक लाख से कम हुए

इस बीच राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा गिरकर एक लाख से नीचे चला गया है। राज्य स्वास्थ विभाग के अनुसार बुधवार को संक्रमण के 9,863 नए मामलों की अपेक्षा 12,265 लोग स्वस्थ हुए और 74 मरीजों की मौत हुई। राज्य में अभी कुल 99,624 सक्रिय मामले हैं।

Exit mobile version