Site icon hindi.revoi.in

बिहार : मजदूरों से भरी ट्रेनों को टाइम बम से उड़ाने की आईएसआई की साजिश, प्रमुख स्‍टेशनों पर बढ़ी चौकसी

Social Share

पटना : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटरसर्विसेज इंटेलिजेंस एजेंसी) का एक पत्र हाथ लगने के बाद बिहार में हड़कम्प मच गया है। रेलवे पुलिस को मिले पत्र पर भरोसा करें तो राज्य में मजदूरों से भरी ट्रेनों को टाइम बम से उड़ाने की आईएसआई साजिश रच रही है। फिलहाल सूचना मिलते ही सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

दरभंगा स्टेशन पर पिछले माह हुआ था पार्सल ब्लास्ट

दरअसल, दरभंगा रेलवे स्टेशन पर गत 17 जून को हुए पार्सल ब्लास्ट के बाद एनआईए ने लश्कर के कुछ आतंकियों को गिरफ्तार किया था। बिहार रेल पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों की जांच में कुछ तथ्य सामने आए हैं, जिनमें चलती ट्रेन में बम ब्लास्ट की खौफनाक साजिश भी शामिल है।

ट्रेनों में टाइमर के जरिए बम लगाने और ब्लास्ट की साजिश

सूत्रों का कहना है कि आईएसआई उन ट्रेनों को अपना निशाना बनना चाह रही है, जिसमें बड़ी संख्या में मजदूर सफर कर रहे हों ताकि जानमाल का ज्यादा नुकसान हो सके। ट्रेनों में टाइमर के जरिए बम लगाने और ब्लास्ट की आईएसआई साजिश रची गई है।

आईएसआई ने पंजाब में स्लीपर सेल को दिया निर्देश

आईएसआई का जो पत्र रेल पुलिस को मिला है, उसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने पंजाब में अपनी स्लीपर सेल को टाइमर के साथ एक बम लगाने को कहा है। इसके साथ ही निर्देश दिया है कि तारों को जोड़कर उसे ट्रेन में लगाओ। पत्र में यह भी लिखा गया है कि बम को उस ट्रेन में लगाना है, जिसमें बिहार और उत्तर प्रदेश के ज्यादा मजदूर सफर करते हैं।

बिहार के सभी प्रमुख स्‍टेशनों पर बढ़ाई गई चौकसी

रेलवे एसपी ने इसके बाद सभी प्रमुख स्‍टेशनों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि कुछ भी असामान्‍य दिखे तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्‍त रखी जाएगी। इसी क्रम में रेलवे प्रशासन ने सभी प्रमुख स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी है। संदिग्‍ध लोगों, संदिग्ध वाहन और लावारिस वस्‍तुओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Exit mobile version