पटना, 21 मई। बिहार सरकार इन दिनों उपजी नई मुसीबत से परेशान है। दरअसल, शराब का पता लगाने वाला 60 लाख रुपये का ड्रोन छपरा (सारण) जिले में लंबे समय से लापता है। मद्य निषेध विभाग ने ड्रोन का पता बताने वालों को 25 हजार रुपये ईनाम भी देने का एलान कर रखा है, बावजूद इसके ड्रोन का पता नहीं चल पा रहा है।
60 लाख के ड्रोन को खोज रहे 3 छोटे ड्रोन
ड्रोन का पता लगाने के लिए रविवार की सुबह से ही सारण जिले के तेलपा और आसपास के दियारा क्षेत्र में सघन तलाशी की गई। लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली। यही नहीं ड्रोन को ढूंढने के लिए सारण के तीन छोटे-छोटे ड्रोन्स लगाए गए हैं। सारण और पटना के मद्य निषेध विभाग की 200 लोगों की टीम द्वारा पूरे क्षेत्र को खंगाला जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस 60 लाख के ड्रोन को ढूंढने के लिए पुलिस प्रशासन सहित मद्य निषेध विभाग के कर्मचारी ड्रोन पायलट और टेक्निकल सेल के लोग दिन रात एक किए हुए हैं। लेकिन ड्रोन का पता नही चल पा रहा है। सबसे मजेदार तथ्य तो तह है कि जिस ड्रोन से पहले शराब की भठ्ठियों को ढूंढा जा रहा था, अब उसी ड्रोन को अन्य दूसरे ड्रोन से ढूंढा जा रहा है।
दियारा क्षेत्र में बीते 7-8 दिनों से चल रहा ड्रोन खोजने का अभियान
दियारा क्षेत्र में बीते 7-8 दिनों से चल रहे अभियान के बाद भी अब तक कीमती ड्रोन का कुछ पता नहीं चला है। तेलपा और आसपास के दियारा क्षेत्र में करीब 10 किमी तक के आसपास तीनों ड्रोन को लगाया गया है। रविवार को सात घंटे के सर्च अभियान के बावजूद भी ड्रोन का कोई सुराग नहीं मिला।
उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने कहा कि लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। दियारा और आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन को लगाए गए हैं। लोगों को इसे खोजने के लिए ईनाम की भी घोषणा की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जो ड्रोन गायब हुआ, वो 100 किमी के आसपास तक उड़ सकता है। वहीं जिले के बाकी छोटे-छोटे ड्रोन चार से पांच किमी तक ही उड़ सकते हैं।
देखा जाए तो ड्रोन गायब होने की घटना पूरे बिहार में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसे ढूंढने के लिए सभी लोग हलकान हैं। सर्च अभियान में जुटे अधिकारियों द्वारा आसपास के लोगों को नगद राशि का पुरस्कार और प्रसस्ति पत्र देने की बात कही है।