Site icon hindi.revoi.in

बिहार सरकार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी दी ‘जेड प्लस’ सुरक्षा

Social Share

पटना, 12 अगस्त। बिहार सरकार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी ‘जेड प्लस’ सुरक्षा देने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस आशय का एक परिपत्र गुरुवार को जारी किया गया था और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) के कमांडो राजद नेता की सुरक्षा में शामिल होंगे। राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी ‘जेड प्लस’ सुरक्षा प्रदान की गई है।

राज्य सुरक्षा समिति ने तेजस्वी को जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया

सरकारी परिपत्र में कहा गया है कि तेजस्वी यादव को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय राज्य सुरक्षा समिति द्वारा लिया गया। यह परिपत्र पुलिस महानिदेशक को भेजा गया है। इस क्रम में तेजस्वी को बुलेटप्रूफ कार भी मुहैया कराई गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘जेड प्लस’ सुरक्षा में एक पायलट, एक एस्कॉर्ट, नजदीकी सुरक्षा टीम, हाउस गार्ड, स्पॉटर और तलाशी लेने वाले कर्मचारी शामिल हैं।

भाजपा सांसद सुशील मोदी ने सरकार के फैसले पर उठाया सवाल

इस बीच तेजस्वी यादव को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा प्रदान करने के राज्य सरकार के फैसले पर भाजपा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट किया, ‘बिहार में 12 साल तक मैं उपमुख्यमंत्री रहा, लेकिन सरकार को न मुझे बुलेट प्रूफ गाड़ी देने की जरूरत महसूस हुई, न ही जेड प्लस सुरक्षा की। मामूली सुरक्षा के बीच मैंने पोलो रोड स्थित सरकारी आवास से लंबे समय तक जनता की सेवा की। जिनका राजपाट आते ही जनता सहम जाती है, भला उनको किससे इतना खतरा है कि सुरक्षा बढ़ायी जा रही है!’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया बचाव

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान किए जाने का बचाव करते हुए कहा, ‘उन्हें इसका विरोध क्यों करना चाहिए। तेजस्वी उपमुख्यमंत्री हैं।’

Exit mobile version