Site icon hindi.revoi.in

बिहार: शिक्षक भर्ती परीक्षा ‘पेपर लीक’ मामले में मध्य प्रदेश के उज्जैन से पांच और लोग हुए गिरफ्तार

Social Share

पटना, 21 अप्रैल। बिहार पुलिस ने पिछले महीने आयोजित की गई शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई)-3 के प्रश्नपत्र के कथित तौर पर लीक होने के मामले में मध्य प्रदेश से एक महिला सहित पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है। बिहार राज्य आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) द्वारा शनिवार देर रात जारी एक बयान के अनुसार, “सभी पांच आरोपियों को उज्जैन (मध्य प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया है। वे एक गिरोह का हिस्सा हैं।

उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया जाएगा।” गिरफ्तार लोगों के पास से महत्वपूर्ण सबूत एकत्र किए गए हैं और उन्हें सोमवार को पटना की अदालत में पेश किया जाएगा। इस पेपर लीक के बाद बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने टीआरई-3 परीक्षा रद्द कर दी थी।

परीक्षा की नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी। यह परीक्षा 15 मार्च को 415 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा में लगभग 3.75 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। ईओयू ने 16 मार्च को भादवि की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। ईओयू द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसने कथित प्रश्नपत्र लीक मामले में 266 लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

Exit mobile version