Site icon hindi.revoi.in

बिहार: लखीसराय में ट्रक और ऑटोरिक्शा में भीषण टक्कर, 9 लोगों की मौत, 5 गंभीर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

पटना, 21 फरवरी। बिहार के लखीसराय जिले में भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि घटना लखीसराय के रामगढ़ थाना चौक क्षेत्र अंतर्गत झुलौना गांव के समीप नेशनल हाईवे की है।

जानकारी के मुताबिक बिहार के लखीसराय जिले में रामगढ़ चौक आउट पोस्ट (ओपी) क्षेत्र के बिहरौरा गांव में लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे एक ट्रक और ऑटोरिक्शा के बीच हुई सीधी टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि 21 फरवरी को रात्रि करीब 01:30 बजे रामगढ़ चौक ओपी स्थित बिहरौरा के समीप लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर एक ट्रक तथा ऑटो में टक्कर हुई है। इस दुर्घटना में ऑटो में सवार कुल चौदह लोगों में से नौ लोगों की मौत हो गई है तथा शेष पांच घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने आरंभिक इलाज के बाद उनके बेहतर उपचार के लिए पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल रेफर कर दिया। मृतकों में से आठ लोग मुंगेर जिले में जमालपुर थाना क्षेत्र के जांघेरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। ये सभी लोग लखीसराय से कैटरिंग का काम करके वापस मुंगेर लौट रहे थे। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।

Exit mobile version