Site icon hindi.revoi.in

बिहार चुनावः जेडीयू ने 44 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, चार मुस्लिमों को मिला टिकट, देखें पूरी सूची

Social Share

पटना, 16 अक्टूबर। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 44 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। इसके साथ ही जेडीयू ने अपने कोटे की सभी 101 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। कैबिनेट मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को सुपौल से टिकट दिया गया है। सूची के अनुसार, चार मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा, जेडीयू की दूसरी सूची में 9 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है।

जेडीयू ने इस बार विधानसभा चुनाव में चार मुस्लिम नेताओं को टिकट दिया है। अमौर से सबा ज़फ़र, जोकीहाट से मंज़र आलम, अररिया से शगुफ्ता अज़ीम और चैनपुर से मोहम्मद ज़मा खान को प्रत्याशी घोषित किया गया है। जेडीयू की पहली लिस्ट में एक भी मुस्लिमों को टिकट नहीं मिला था। इससे पहले जेडीयू ने पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। इसके साथ ही जेडीयू ने अपनी सभी 101 सीट पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। साथ ही जेडीयू ने गोपाल मंडल का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पार्टी ने बुलो मंडल को टिकट दिया है।

जेडीयू ने वाल्मीकिनगर से धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकु सिंह, सिकटा से समृद्ध वर्मा, नरकटिया से विशाल साह, केसरिया से शालिनी मिश्रा, शिवहर से श्वेता गुप्ता, सुरसंड से नागेन्द्र राऊत, रुन्नीसैदपुर से पंकज मिश्रा, हरलाखी से सुधांशु शेखर, बाबूबरही से मीना कामत, फुलपरास से शीला मंडल, लौकहा से सतीश साह, निर्मली से अनिरुद्ध प्रसाद यादव, पिपरा से राम विलास कामत, सुपौल से विजेन्द्र प्रसाद यादव, त्रिवेणीगंज (अ.जा.) से सोनम रानी सरदार, रानीगंज (अ.जा.) से अचमित ऋषिदेव, अररिया से शगुफ्ता अजीम, जोकीहाट से जनाब मजर आलम, ठाकुरगंज से गोपाल अग्रवाल, अमौर से सबा जफर के टिकट दिया है।

Exit mobile version