Site icon hindi.revoi.in

बिहार चुनाव : मुख्यमंत्री नीतीश बोले – अब ‘बिहारी’ कहलाना अपमान नहीं, सम्मान की बात है, NDA को फिर दें मौका

Social Share

पटना, 1 नवम्बर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले एक वीडियो संदेश जारी कर राज्यवासियों से संवाद किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से लगातार बिहार की सेवा करने का अवसर जनता ने उन्हें दिया है और इस दौरान राज्य में विकास व सामाजिक सौहार्द को प्राथमिकता दी गई है। नीतीश कुमार ने कहा कि जब हमने शासन संभाला था, तब ‘बिहारी’ कहलाना एक अपमान माना जाता था। हमने ईमानदारी और पूरी मेहनत से काम किया। आज ‘बिहारी’ कहलाना गर्व की बात है।

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि सरकार ने हर वर्ग के लिए समान रूप से काम किया है। चाहे हिंदू हों या मुस्लिम, सवर्ण, पिछड़े, अति-पिछड़े, दलित या महादलित सबके विकास के लिए काम हुआ है। मैंने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया, केवल जनता की सेवा की है। सीएम नीतीश ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बिहार के विकास की कुंजी बताया।

उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य दोनों जगह एनडीए की सरकार होने से विकास की रफ्तार और तेज हुई है। बिहार में अब विकास के साथ-साथ कानून-व्यवस्था भी मजबूत हुई है। नीतीश कुमार का यह वीडियो संदेश सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। नीतीश कुमार ने जनता से अपील की कि वे इस बार भी NDA को समर्थन दें। उन्होंने कहा कि एक बार और मौका मिलने पर राज्य को देश के टॉप राज्यों में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा, आप 6 नवंबर और 11 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट करें और NDA उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं।

Exit mobile version