Site icon hindi.revoi.in

बिहार चुनाव : वैशाली के स्ट्रांग रूम में CCTV कैमरा बंद! RJD ने लगाए गंभीर आरोप, पोस्ट किया रात का वीडियो

Social Share

पटना, 8 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न होने के बाद अब राजद ने स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने आधिकारिक एक्स (Twitter) हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हाजीपुर (वैशाली) के स्ट्रांग रूम से एक पिकअप वैन को रात में निकलते हुए दिखाया गया है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि उसी वक्त सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया गया था।

वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित स्ट्रांग रूम में बारी-बारी से विभिन्न विधानसभाओं का सीसीटीवी बंद कर दिया जाता है। मध्य रात्रि पिकअप वैन वहां घुसती है और निकलती है। @ECISVEEP जवाब दें। इसके साथ ही राजद ने आरोप लगाया कि देश का सबसे बड़ा वोट डकैत कई दिनों से प्रचार के बहाने बिहार में डेरा डाले हुए है। चुनाव आयोग के अधिकारी उसे होटल में जाकर रिपोर्ट करते है।

दिल्ली से बड़का वोट ठग प्रतिदिन बिहार आकर ध्यान भटकने के लिए उल-जुलूल बकवास करता है ताकि गोदी मीडिया के मदद से वोट चोरी और असल मुद्दों से ध्यान हटे लेकिन बिहार अबकी बार इन दो बाहरी ठगों को हर प्रकार से कड़ा सबक सिखाएगा। ये दो बाहरी लुटेरे गणतंत्र की जननी बिहार से ही लोकतंत्र को खत्म करना चाहते है, बिहारी ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे।”

गौरतलब है कि महागठबंधन वोट चोरी को लेकर लगातार एनडीए पर हमलावर है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार चुनावों में “वोट चोरी” का आरोप लगाया था, जिसमें दावा किया गया था कि चुनाव सूचियों में फर्जी मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और चुनाव आयोग पर हरियाणा चुनावों में मतदाता धोखाधड़ी की साजिश रचने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा इस बार इस तरह की हेराफेरी नहीं होने देंगे।

बता दें कि 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हुआ था, जिसमें 64.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जिसकी मतगणना 14 नवंबर को होगी। दूसरे चरण में 20 ज़िलों की 122 सीटों पर मतदान होगा और उसके बाद बिहार चुनाव के लिए मतदान संपन्न होगा। दूसरे चरण में औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, नवादा, जमुई, भागलपुर, पूर्णिया समेत अन्य जिले शामिल होंगे।

Exit mobile version