Site icon hindi.revoi.in

बिहार चुनाव 2025 : कांग्रेस ने दूसरे चरण के लिए स्टार प्रचारकों के नाम किए जारी, देखें लिस्ट

Social Share

नई दिल्ली, 2 नवंबर। कांग्रेस ने बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित 40 प्रमुख नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है। पार्टी ने कहा है कि उसके ये सभी वरिष्ठ नेता 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों के साथ इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

कांग्रेस की सूची में इन शीर्ष नेताओं के अलावा राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, अधीर रंजन चौधरी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, तारिक अनवर, सचिन पायलट जैसे प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं।

इनके अतिरिक्त पार्टी ने रणदीप सुरजेवाला, गौरव गोगोई, सुप्रिया श्रीनेत, कन्हैया कुमार, पवन खेड़ा, इमरान प्रतापगढ़ी, जिग्नेश मेवानी, पप्पू यादव और फुरकान अंसारी को भी स्टार प्रचारक बनाया है। बिहार विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान छह नवंबर को और दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा।

Exit mobile version