Site icon hindi.revoi.in

बिहार चुनाव 202 : शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़त, भाजपा-जदयू के कार्यालयों में जश्न

Social Share

पटना, 14 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (यूनाइटेड) के गठबंधन के निर्णायक बढ़त बनाने के बाद दोनों दलों के कार्यालयों में जश्न शुरू हो गया। भाजपा और जद(यू) के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचकर, मिठाइयां बांटकर और पटाखे फोड़कर जीत की खुशी मना रहे हैं।

रुझानों के अनुसार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) भारी बहुमत की ओर बढ़ता दिख रहा है। राज्य में चुनावी तस्वीर धीरे-धीरे स्पष्ट होती जा रही है। अब तक मिले आंकड़ों में जद (यू) को निर्णायक बढ़त मिलती दिख रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री आवास में भी गतिविधियां तेज हो गई हैं। जद (यू) कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें उन्हें ‘टाइगर’ बताया गया है।

पटना की सड़कों पर भी ‘बिहार का मतलब नीतीश कुमार’ लिखे पोस्टर नजर आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय ने शुरुआती रुझानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की जीत बताया। उन्होंने कहा, “यह सबका साथ, सबका विश्वास की जीत है। बिहार की जनता ने जंगलराज को लौटने से रोक दिया है।”  केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी रुझानों को अपेक्षित करार देते हुए कहा, “हमने पहले ही कहा था कि राजग प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा। नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे। किसी भी स्थिति में हम 160 सीट से नीचे नहीं जाएंगे।”

मतगणना पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “एक तरफ लालू यादव, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का नेतृत्व है, जो जेल-बेल, भ्रष्टाचार और जंगलराज के प्रतीक हैं। बिहार की जनता ने अमन-चैन और शांति के लिए वोट किया है। प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की उम्मीद से जनता ने अपना समर्थन दिया है। बुजुर्गों ने इनके काम को देखा है और यह जीत उसी का परिणाम है।”

Exit mobile version