Site icon hindi.revoi.in

दो Voter ID पर फंसे बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, चुनाव आयोग ने भेजी नोटिस

Social Share

पटना, 10 अगस्त। बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव के बाद अब खुद उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी दो एपिक नंबर को लेकर फंस गए हैं। कथित तौर पर भाजपा नेता के पास भी दो वोटर आईडी होने की सूचना मिलने के बाद पटना जिला प्रशासन में उन्हें नोटिस जारी की है। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और बिहार कांग्रेस के नेताओं की ओर से विजय सिन्हा पर दो-दो वोटर आई रखने का आरोप लगाए जाने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा।

बांकीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता पटना सदर ने नोटिस जारी करते हुए इस मामले में डिप्टी सीएम से जवाब मांगा है। 2025 के आधार पर प्रकाशित प्रारूप निर्वाचन सूची में दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची में नाम रखने को लेकर विजय सिन्हा को यह नोटिस भेजी गई है।

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा पत्रांक 259 दिनांक 10-8-2025 को जारी पत्र में लिखा गया है, ‘उपयुक्त विषय के संबंध में ज्ञात हुआ है कि आपका नाम विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के दौरान प्रकाशित प्रारूप निर्वाचन सूची में 182 बांकीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 405 मतदाता सूची क्रम संख्या 757, ईपिक नंबर- AFS0853341 पर अंकित है. इसके अतिरिक्त 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र लखीसराय ईपिक नंबर- IAF3939337 में भी अंकित है। इसके साथ ही विशेष गहन पुनरीक्षण के पूर्व में भी दोनों जगह आपका नाम अंकित पाया गया है।’

14 अगस्त तक देना होगा जवाब

पत्र के माध्यम से डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा से 14 अगस्त तक जवाब मांगा गया है। पत्र में लिखा है, ‘उपरोक्त विषयों के संबंध में आपका जवाब दिनांक 14.8.2025 की शाम 5.00 बजे तक निश्चित रूप से देने की कृपा की जाए ताकि अग्रेतर काररवाई की जा सके।’

डिप्टी सीएम के दो एपिक कार्ड का ये है ब्यौरा

उल्लेखनीय है कि विजय कुमार सिन्हा के दो एपिक कार्ड का मामला सामने आया है। जो एपिक कार्ड लखीसराय में बना है, उसका एपिक कार्ड नंबर IAF 39393370 है। उसमें उनकी उम्र 57 और पिता का नाम स्व. शारदा रमन सिंह बताया गया है। इस कार्ड का सीरियल नंबर 274 है। वहीं दूसरा कार्ड पटना के बांकीपुर विधानसभा में दर्ज है, जिसमें पिता का नाम शारदा रमन सिंह, जबकि इसमें उम्र 60 साल है। इस कार्ड का एपिक नंबर AFS0853341 है और सीरियल नंबर 767 है।

तेजस्वी ने की थी नोटिस की मांग

विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार को ही दिन में पटना में प्रेस वार्ता कर दो एपिक नंबर रखने और दो जगहों के मतदाता होने को लेकर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और निर्वाचन आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाया था। उन्होंने निर्वाचन आयोग से मांग की थी कि जिस तरीके से उनको नोटिस भेजी गयी थी, क्या विजय सिन्हा को भी नोटिस भेजी जाएगी?

तेजस्वी यादव ने कहा था, ‘बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा जान बूझकर की गई धांधली आज पूरे देश के सामने आ गई। चुनाव आयोग के SIR की पूरी प्रक्रिया कठघरे में खड़ी हो गई। अब चुनाव आयोग अपनी निष्पक्षता सिद्ध करे और विजय कुमार सिन्हा पर FIR करते हुए काररवाई करे।’

विजय सिन्हा ने दी सफाई

हालांकि मामला गरमाने के बाद विजय सिन्हा ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने पिछले वर्ष ही पटना से नाम कटवाने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अब तक नाम नहीं हटा है। डिप्टी सीएम ने कहा, ‘नाम जोड़ने से लेकर विलोपित करने तक की प्रक्रिया में मैंने एक ईमानदार जनसेवक की भूमिका निभाई है, लेकिन तेजस्वी यादव सच्चाई जानते हुए भी झूठ फैला रहे हैं।’

विजय सिन्हा ने कहा, ‘पहले मेरा और मेरे पूरे परिवार का नाम पटना में था। अप्रैल, 2024 में मैंने लखीसराय विधानसभा में नाम जोड़ने और पटना (बांकीपुर) से नाम विलोपित करने का आवेदन किया। 30 अप्रैल, 2024 को ऑनलाइन विलोपन फॉर्म भरा, लेकिन 27 जून 2024 को प्रशासनिक कारण से रिजेक्ट हो गया। इसके बाद BLO को बुलाकर लिखित आवेदन दिया और उसकी रसीद मेरे पास है। पिछली बार भी मैंने केवल लखीसराय से ही वोट डाला था और इस बार भी वही किया है।’

Exit mobile version