Site icon hindi.revoi.in

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का प्रहार – ‘झूठ व नफरत का कारोबार करने वाली भाजपा रोजगार के नाम पर युवाओं को ठग रही’

Social Share

पटना, 20 सितम्बर। बिहार के उप मुख्यमंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए एक बार फिर भाजपा पर प्रहार किया है। रेल घोटाले मामले में सीबीआई की ओर से काररवाई तेज होने के बाद भाजपा पर लगातार हमलावर रहने वाले तेजस्वी ने कहा कि भाजपा देश और प्रदेश में झूठ का कारोबार कर रही है। वह केवल लोगों को ठगने का काम करती है। उसकी कथनी और करनी में बहु अंतर है, जिसके कारण आज भी रोजगार के आस में लगे युवाओं को केवल धोखा मिल रहा है।

जो भाजपा सरकार नहीं कर पा रही, वो हमलोग मिलकर पूरा करेंगे

बिहार के राजस्व विभाग में नवनियुक्त कर्मचारियों की नियुक्ति पत्र का निमंत्रण अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ‘झूठ और नफरत का कारोबार करने वाली भाजपा ने हमेशा नौकरी और रोजगार के नाम पर देश-प्रदेश के युवाओं को ठगा है, भ्रमित किया है। जो भाजपा ने नहीं किया और जो भाजपा सरकार नहीं कर पा रही है, वो हम लोग मिलकर पूरा करेंगे। आज 4,325 नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।’

इससे पहले सोमवार को भी तेजस्वी ने नौकरी और बेरोजगारी को मुद्दा बनाते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि भाजपा को 2024 का भय सता रहा है कि कहीं बिहार की तरह 2024 में भी बाजी उसके हाथ से न निकल जाए। ये लोग साल में दो करोड़ नौकरी देने की बात करते थे, सब जानते हैं कि कितनी नौकरी मिली है।

बिहार के शासन से उनके मन में भय पैदा हो रहा

तेजस्वी ने कहा था, ‘भाजपा को इस बात का डर सता रहा है कि जो हम बिहार के युवाओं को लाखों नौकरी देने जा रहे हैं, कहीं बिहार की देखादेखी बाकी राज्यों में भी ऐसी मांग उठने लगेगी, तब भाजपा क्या करेगी! बिहार के शासन से उनके मन में भय पैदा हो रहा है। बिहार सरकार अपना वादा पूरा करने जा रही है। हम युवाओं को नौकरी देने जा रहे हैं। बिहार में भी इन लोगों ने नौकरी और रोजगार के सवाल पर दो साल बर्बाद किया है। अब जब से महागठंबधन की सरकार बनी है तो वो बहुत परेशान हैं।’

Exit mobile version