पटना, 27 जुलाई। बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी दी गई है। दरअसल, डिप्टी सीएम चौधरी के एक समर्थक के फोन में यह धमकी भरा मैसेज भेजा गया। मैसेज में साफ लिखा गया है – ‘24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा, सच बोल रहा हूं।’ फिलहाल समर्थक ने मैसेज देखते ही पुलिस को सूचना दे दी। वहीं पुलिस की ओर से जांच पड़ताल भी शुरू कर दी गई है।
धमकी देने वाले ने ह्वाट्सअप का इस्तेमाल किया
सूत्रों के अनुसार सम्राट चौधरी के समर्थक को शनिवार रात यह धमकी मिली। धमकी भरे मैसेज की जानकारी मिलते ही पुलिस की ओर से साइबर सेल से मदद ली जा रही है। किस मोबाइल नम्बर से मैसेज आया? उसका लोकेशन कहां है? किसके नाम से नम्बर रजिस्टर्ड है? इन तमाम बातों की पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले ने ह्वाट्सअप का इस्तेमाल किया है। पुलिस उस नम्बर की पड़ताल कर रही है।
बिहार में राजनेताओं को लगातार मिल रहीं जान से मारने की धमकियां
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से बिहार के नेताओं को जान से मारने की धमकी देने का सिलसिला जारी है। इस क्रम में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को इसी तरह की धमकी मिली थी। राष्ट्रीय लोक जनता दल के सांसद उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से पैदा हुए खतरों वाले सात फोन कॉल मिले, जिनमें कहा गया कि यदि वे किसी विशेष पार्टी के खिलाफ बोलना बंद नहीं करेंगे, तो 10 दिनों में जान से मार दिया जाएगा।
वैशाली सांसद वीणा देवी को अज्ञात नंबर से फोन कॉल के जरिए गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि ‘मार देंगे’ और कॉल काट दिया। इसके जवाब में सांसद ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई। अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप सिंह को नेपाल के नंबर से मैसेज के माध्यम से धमकी मिली कि ‘मेरे भाई को जेल से छुड़ाओ, नहीं तो गोली‑बम से उड़ा देंगे’। इस धमकी में त्रासदी और उकसाव दोनों भयावह थे। सांसद ने नगर थाना में आवेदन दिया। अब इसी कड़ी में सम्राट चौधरी का नाम जुड़ गया है।

