Site icon hindi.revoi.in

बिहार ने रचा इतिहास : 1951 से अब तक हुए चुनावों में सर्वाधिक 66.91% मतदान, महिला वोटरों ने बनाया रिकॉर्ड

Social Share

नई दिल्ली, 11 नवम्बर। बिहार के मतदाताओं ने मंगलवार को संपन्न दो चरणों वाले विधानसभा चुनाव 2025 में रिकॉर्ड 66.91 फीसदी वोटिंग के साथ अंततः इतिहास रच दिया। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने देर रात जारी आंकड़ों से यह जानकारी दी कि बिहार में 1951 से अब तक हुए चुनावों में मतदान का यह सर्वाधिक प्रतिशत है।

महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 71.6 रहा, लगभग 9% पीछे रहे पुरुष

चुनाव आयोग का यह भी कहना है कि रिकॉर्ड मतदान में महिलाओं की अहम भूमिका रही, जिन्होंने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभाते हुए बिहार के चुनावी इतिहास में सर्वाधिक 71.6 प्रतिशत वोटिंग दर्ज कराई। वहीं पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 62.8 रहा।

फिलहाल ये अनंतिम आंकड़े : इसमें सेवा मतदाता, ट्रांसजेंडर मतदाताओं का प्रतिशत और डाक मतपत्र शामिल नहीं

हालांकि चुनाव आयोग का यह भी कहना है कि ये सभी आंकड़े अनंतिम हैं क्योंकि इसमें इसमें सेवा मतदाता, ट्रांसजेंडर मतदाताओं का प्रतिशत और डाक मतपत्र शामिल नहीं हैं। अंतिम आंकड़े ECI इंडेक्स कार्ड के माध्यम से साझा किए जाएंगे।

दूसरे चरण में दर्ज की गई रिकॉर्ड 68.76 फीसदी वोटिंग

यदि दोनों चरणों के अलग-अलग मतदान प्रतिशत पर नजर डालें तो गत छह नवम्बर को पहले चरण में 18 जिलों की 122 सीटों पर 65.08 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई थी जबकि मंगलवार को दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर 68.76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो बिहार के चुनावी इतिहास में सर्वाधिक है।

CEC ज्ञानेश कुमार ने सहयोगियों संग नियंत्रण केंद्र से चुनाव संचालन की निगरानी की

ईसी की विज्ञप्ति के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने दोनों सहयोगी चुनाव आयुक्तों – डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ मिलकर दूसरे चरण के सभी 45,399 मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराई गई वेबकास्टिंग सुविधा के माध्यम से चुनाव आयोग के नियंत्रण केंद्र से चुनावों के संचालन की निगरानी की।

चुनाव संचालन और निगरानी तंत्र का हिस्सा रहे इतने लोग

बिहार में दो चरणों में हुए चुनावों में 8.5 लाख से अधिक मतदान संबंधी कर्मचारी, 2,616 उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त 1.4 लाख से अधिक मतदान एजेंट, 243 सामान्य पर्यवेक्षक, 38 पुलिस पर्यवेक्षक और 67 व्यय पर्यवेक्षक चुनाव संचालन और निगरानी तंत्र का हिस्सा थे।

पहली बार 6 देशों के 16 प्रतिनिधियों ने बिहार की चुनावी प्रक्रिया देखी

इसी क्रम में पहली बार दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस, बेल्जियम और कोलंबिया जैसे छह देशों के 16 प्रतिनिधियों ने इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय चुनाव आगंतुक कार्यक्रम (IEVP) के तहत चुनाव प्रक्रिया का दौरा किया और उसे देखा। प्रतिनिधियों ने बिहार चुनावों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे सुव्यवस्थित, पारदर्शी, कुशल और सहभागी चुनावों में से एक होने के लिए सराहना की।

7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर भी मतदान संपन्न

इस बीच बिहार चुनाव के साथ सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों के लिए भी मंगलवार को ही मतदान संपन्न हुआ। इसमें जम्मू-कश्मीर की बडगाम व नागरोटा, झारखंड की घाटसिला, मिजोरम की डाम्पा, ओडिशा की नुआपाड़ा, पंजाब की तरन तारन, राजस्थान की अन्ता और तेलंगाना की जुबली हिस्ल सीटें शामिल हैं।

अन्ता में सर्वाधिक 82.42% वोटिंग, जुबली हिल्स फिसड्डी

विधानसभा उपचुनाव में मतदान प्रतिशत की बात करें तो बडगाम व जुबली हिल्स को छोड़कर अन्य सभी सीटों पर 60 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। इनमें अन्ता में सर्वाधिक 82.42 फीसदी मत पड़े। डाम्पा में 81.54 फीसदी तो नुआपाड़ा में 81.17 प्रतिशत मतदान हुआ। नागरोटा में 75.18 फीसदी, बडगाम में 54.91 फीसदी, घाटसिला में 73.73 फीसदी व पंजाब में 60.80 फीसदी वोटिंग हुई जबकि जुबली हिल्स में सबसे कम 47.59 फीसदी मतदान देखने को मिला।

Exit mobile version