Site icon Revoi.in

बिहार : कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या अचानक बढ़कर 9,429 पहुंची, एक दिन में जुड़े 3,951 मौतों के आंकड़े

Social Share

पटना, 10 जून। बिहार में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अचानक लगभग चार हजार की बढ़ोतरी के साथ कुल 9,424 तक जा पहुंची है। ऐसा बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आंकड़ों में किए गए बड़े संशोधन के चलते हुआ।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार मंगलवार, आठ जून को राज्य में कुल मृतक संख्या 5,458 थी। लेकिन बुधवार, नौ जून तक मरने वालों की संख्या 5,478 के अलावा सत्यापन के बाद अतिरिक्त 3,951 अन्य लोगों की मौत के आंकड़े जोड़े गए हैं। हालांकि विभाग द्वारा यह निर्दिष्ट नहीं किया गया है कि ये अतिरिक्त मौतें कब हुईं, लेकिन प्रदेश के सभी 38 जिलों का एक ब्रेकअप उल्लेखित किया गया है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 8,000 के करीब है और अप्रैल से अब तक मरने वालों की संख्या में लगभग छह गुना वृद्धि हुई है। इस दौरान राजधानी पटना में कुल 2,303 मौतें हुईं हैं जबकि मुजफ्फरपुर जिला 609 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है।

सत्यापन के बाद पटना में सर्वाधिक 1,070 मौतें जोड़ी गईं

सत्यापन के बाद पटना में सबसे अधिक 1,070 अतिरिक्त मौतें जोड़ी गई हैं। इसके बाद बेगूसराय में 316, मुजफ्फरपुर में 314 और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक नालंदा में 222 अतिरिक्त मौतें जोड़ी गई हैं।

इस बीच पिछले वर्ष कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या बढकर 7,15,179 हो गयी, जिनमें पांच लाख से अधिक लोग इस संक्रमण की चपेट में पिछले कुछ महीनों में आए हैं।

कोरोना से स्वस्थ होने वालों के आंकड़े में भी संशोधन

दिलचस्प यह है कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद ठीक होने वालों की संख्या मंगलवार को 7,01,234 बताई थी, जिसे बुधवार को संशोधित करके 6,98,397 कर दिया गया है। इस प्रकार राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत मंगलवार को जहां 98.70 प्रतिशत बताया गया था, उसे बुधवार को संशोधित करके 97.65 प्रतिशत कर दिया गया।

फिलहाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंकडों में संशोधन किए जाने के बाद विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने को एक नया अवसर मिल जाएगा।

24 घंटे में 589 नए केस, कुल 4,516 सक्रिय मामले

खैर, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में एक महीने से अधिक समय तक लाकडाउन के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों के लगातार कमी आ रही है और बुधवार को केवल 589 नए मामले प्रकाश में आए। अब राज्य में अब कुल 4,516 एक्टिव केस हैं।