Site icon hindi.revoi.in

बिहार: जीतन राम मांझी के विवादित बोल, कहा- पोस्टकार्ड पर पैदा होते हैं अमीरों के बच्चे…

Social Share

गया, 27 फरवरी। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। जीतन मांझी ने इस बार कहा है कि अमीरों के बच्चे पोस्टकार्ड पर पैदा होते हैं। गया के गांधी मैदान में आयोजित गरीब जगाओ रैली को संबोधित करते हुए मांझी ने आरक्षण के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। मांझी ने कहा कि हमें 16 फीसदी आरक्षण मिला है। इसके अलावा 8 फीसदी आदिवासियों को आरक्षण है। यानी हमें कुल 24 फीसदी आरक्षण है।

उन्होंने मीडियाकर्मियों के सामने दावा किया कि अगर सही से जातीय जनगणना हो तो समाज में उनकी 32-33 फीसदी हिस्सेदारी सामने आएगी। इसके बाद उन्होंने समाज के अमीरों को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गरीब अपने बाल-बच्चों और पत्नी के साथ रहता है। पत्नी के साथ रहने के चलते बच्चे ज्यादा हो जाते हैं। अमीरों में कोई दिल्ली, कोई कोलकाता तो कोई पटना रहते हैं। मांझी ने कहा कि विधानसभा में कामख्या नारायण और देवी सहाय में जनसंख्या की बात पर विवाद हुआ था।

देवी सहाय को 7 बेटे थे। बहस के दौरान कामख्या नारायण ने देवी सहाय से कहा था कि ये मुख्यमंत्री राज्य में क्या जनसंख्या नियंत्रण करेंगे, इनके तो 7 बच्चे हैं। इसपर देवी सहाय ने कहा था कि मैं तो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता हूं, इसलिए संबंध बन जाता है और बच्चे पैदा हो जाते हैं। लेकिन जैसे बड़े लोग रहते हैं दिल्ली में और पत्नी रहती है शिमला में और पोस्टकार्ड पर आप लोगों को बाल-बच्चा पैदा हो जाता है। इसलिए आप लोगों का कम बच्चा पैदा होता है। कहने का मतलब यह है कि अमीरों के मुकाबले गरीबों की जनसंख्या ज्यादा तेजी से बढ़ती है। अमीरों की जनसंख्या ढाई प्रतिशत के हिसाब से बढ़ती है तो गरीबों की 5 फीसदी की रफ्तार से। यही वजह है कि आज हमारी जनसंख्या 33-34 फीसदी है।

इससे पहले जीतन मांझी ने थोड़ी-थोड़ी शराब पीने और घर के अंदर शराब पीने की बात कह चुके हैं। मांझी सीएम रहते हुए यह भी कह चुके हैं कि वह चूहा खाते थे। इसके अलावा वैशाली जिले के जंदाहा में गैंगरेप की घटना पर मांझी ने कहा था कि बिहार जैसे राज्य में एकाध रेप की घटनाएं होती रहती हैं।

जीतन मांझी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू से अलग होकर नई पार्टी बनाई है। मेरी तो पहले से अलग पार्टी है। मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया है, वह और उनका परिवार इस बात का अहसान कभी नहीं भूलेगा। मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार अगर गलत गठबंधन में भी रहेंगे तो वह उनके साथ बने रहेंगे। फिलहाल उनका कहीं जाने का कोई सवाल ही नहीं है।

Exit mobile version