Site icon hindi.revoi.in

बिहार के सीएम नीतीश ने केंद्रीय बजट का किया स्वागत, बोले – मध्यम वर्ग और किसानों को लाभ होगा

Social Share

पटना, 1 फरवरी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह काफी सकारात्मक, प्रगतिशील एवं भविष्योन्मुखी है। इस बजट के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा देश के विकास की गति को और बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। नीतीश ने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है।

बजट से बिहार के विकास को और गति मिलेगी

सीएम नीतीश ने कहा कि बजट में बिहार के लिए जो घोषणाएं की गई हैं, उनसे बिहार के विकास को और गति मिलेगी। मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए राज्य में एक मखाना बोर्ड की स्थापना से मखाना किसानों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा राज्य की भविष्य की जरूरत को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान करने से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ेगी, जिससे यहां के लोगों को काफी फायदा होगा। साथ ही राज्य के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

नीतीश ने कहा कि मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी कैनाल परियोजना के लिए आर्थिक मदद मिलने से यहां के किसानों को फायदा होगा। इस बजट में पटना आईआईटी के विस्तार का प्रावधान किया गया है। इसे तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। बिहार पर राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना होने से युवाओं को कौशल उद्यमिता और रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा पूर्वी भारत में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इनकम टैक्स स्लैब में 12 लाख तक की छूट मिलने से मध्यम वर्ग को काफी राहत मिली है। किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट तीन लाख से बढ़कर पांच लाख करने से किसानों को इसका लाभ होगा।

चुनावी वर्ष में बिहार के लिए केंद्र सरकार का बजट में विशेष फोकस

दरअसल, 2025 बिहार के लिए चुनावी वर्ष है। इसी वर्ष राज्य में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। बिहार के लिए केंद्र सरकार का बजट में विशेष फोकस है। बजट में राज्य के लिए की गई महत्वपूर्ण घोषणाओं में मखाना बोर्ड का गठन, आईआईटी पटना का विस्तार, बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप मैनेजमेंट खोलने का एलान, वेस्टर्न कोसी कैनाल के लिए अलग से बजट की घोषणा, बिहटा एयरपोर्ट का विस्तार, पटना एयरपोर्ट का विस्तार और नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव प्रमुख हैं।

Exit mobile version