Site icon hindi.revoi.in

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाल-बाल बचे, समाधान यात्रा के दौरान औरंगाबाद में फेंकी गई कुर्सी

Social Share

औरंगाबाद, 13 फरवरी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को उस समय बाल-बाल बच गए, जब औरंगाबाद में समाधान यात्रा के दौरान उनपर कुर्सी से हमला हुआ। हालांकि इस हमले में सीएम बाल-बाल बच गए।

आक्रोशित लोगों ने सीएम पर प्लास्टिक की कुर्सी फेंकी

दरअसल, सीएम नीतीश को समाधान यात्रा के दौरान लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। ऐसे में गुस्साए लोगों ने मुख्यमंत्री पर प्लास्टिक की कुर्सी फेंक दी। हमले में मुख्यमंत्री बाल-बाल बच गए। टूटी हुई कुर्सी नीतीश कुमार के ठीक सामने से निकल गई। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेरे में ले लिया। यह घटना तब हुई, जब सीएम कंचनपुर में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने गए थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षाकर्मियों ने जब क्षेत्रीय लोगों को सीएम से मिलने से रोका तो ग्रामीण नाराज हो गए और कुर्सियों को तोड़ दिया। इसी दौरान एक युवक ने टूटी कुर्सी सीएम की ओर फेंक दी, जो ठीक उनके सामने जा गिरी। सुरक्षाकर्मी कुर्सी उठा ले गए जबकि फेंकने वाले की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं।

कटिहार में सीएम से नाराज लोगों ने सड़क पर हंगामा और आगजनी की थी

हालांकि समाधान यात्रा के दौरान लोगों की नाराजगी की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले गत पांच फरवरी को कटिहार में मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिए जाने से नाराज लोगों ने सड़क पर हंगामा और आगजनी की थी। लोगों का आरोप था कि सीएम नीतीश कुमार उनसे नहीं मिले।

पटना में सीएम को काला झंडा दिखाने वाले युवक को हिरासत में लिया गया था

इससे कुछ दिन पहले सारण जिले में नीतीश कुमार को एक युवक ने काला झंडा दिखाया था। उस वक्त सीएम कार्यक्रम खत्म कर पटना लौट रहे थे। शहर के जोगनिया कोठी के पास एक युवक नीतीश के काफिले की गाड़ी के सामने खड़ा हो गया। युवक ने जैसे ही नीतीश को काला झंडा दिखाया, वहां मौजूद पुलिस प्रशासन भड़क गया और पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया था।

Exit mobile version