पटना, 30 मई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गलती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ऐसा लग रहा है कि सीएम कराकट में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भूल गए और उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी कह दिया। यह गलती, हालांकि थोड़ी देर के लिए हुई, लेकिन इसने कई लोगों का ध्यान खींचा है।
बिहार : काराकाट में CM नीतीश कुमार मंच पर भूले PM मोदी का नाम
◆ वीडियो हुआ SM पर वायरल#PMModiInBihar | #NitishKumar | PM Modi | Bihar News | #BiharThanksModiji pic.twitter.com/K1ibDi6ZDA
— News24 (@news24tvchannel) May 30, 2025
हालांकि नीतीश कुमार की भूलने की घटना का यह पहला उदाहरण नहीं है। इसी वर्ष जनवरी की शुरुआत में, नीतीश कुमार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि के दौरान अचानक ताली बजाते हुए देखा गया था। मार्च की शुरुआत में, पटना में एक खेल कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान उन्हें हंसते और बात करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था।

